BSNL जल्द ही Airtel-Jio और Vodafone Idea पर करने वाला है कड़ा प्रहार, देखें क्या है रणनीति

BSNL जल्द ही Airtel-Jio और Vodafone Idea पर करने वाला है कड़ा प्रहार, देखें क्या है रणनीति
HIGHLIGHTS

जल्द ही एयरटेल-जियो और वोडाफोन आईडिया को मात देने BSNL 4G की होगी लॉन्चिंग

BSNL 4G जल्द ही इंडिया के कुछ इलाकों में लॉन्च किया जा सकता है

BSNL 4G को लाने में कहाँ पीछे है और क्या तैयारी है, देखें

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल/BSNL) यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है कि उसके 4जी नेटवर्क (4G Network) जल्द से जल्द लाइव हों। लेकिन 4जी (4G Connectivity) के लिए टेल्को की योजना बिना किसी रुकावट या चुनौतियों के नहीं आई है। राज्य द्वारा संचालित ऑपरेटर का मानना है कि वह तीन से चार महीनों में दक्षिण (South India) और पश्चिम क्षेत्र (West India) सहित भारत के दो क्षेत्रों में लाइव 4जी नेटवर्क (4G Network) का आगाज़ कर सकता है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी को केवल सरकार की मंजूरी की जरूरत है, लेकिन सुरक्षा चिंताओं (Security Concersns) के कारण ऐसा होने की संभावना नहीं है। इसे भी पढ़ें: 1 सितंबर यानि कल से Disney+ Hotstar चलेगा अपनी नई चाल, जानें यूजर्स का कैसे है फायदा

किस कारण पिछड़ रहा है BSNL 

अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता देते है कि बीएसएनएल (BSNL) के मोबाइल नेटवर्क (Mobile Network) मुख्य रूप से देश भर में दो विक्रेताओं – जेडटीई (ZTE) और नोकिया (Nokia) द्वारा बनाए गए हैं। सरकार ZTE के पुराने नेटवर्क को 4G में अपग्रेड करने को लेकर चिंतित है क्योंकि इससे उन नेटवर्क से जुड़े भारतीयों के लिए सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ जाएंगी। इसे भी पढ़ें: Vivo X70, X70 Pro and X70 Pro+ स्मार्टफोन 9 सितम्बर को किये जा सकते हैं लॉन्च, देखें डिटेल्स

चूंकि जेडटीई (ZTE) एक चीनी कंपनी है और सक्षम अधिकारियों के साथ पंजीकृत नहीं है, इसी कारण बीएसएनएल (BSNL) को अपने उपकरणों के अपडेट करने का आदेश देने की अनुमति नहीं मिल सकती है। इसे भी पढ़ें: ऐसे ही इसे नहीं कहते दुनिया का सबसे छोटा 4G Phone, एक ATM कार्ड से भी छोटा है इसका साइज़, देखें कीमत

सरकार का क्या है रोल 

दूसरी ओर, सरकार अपने नेटवर्क (network) पर चीनी उपस्थिति नहीं चाहती है। यह समझ में आता है, लेकिन यह बीएसएनएल (BSNL) को बहुत गंभीर स्थिति में डालता है, और यह आशा के अलावा कुछ नहीं कर सकता है कि उसे अपने हर निर्णय पर सरकार का समर्थन मिलेगा। यह ध्यान देने योग्य है कि बीएसएनएल (BSNL) की मोबाइल सेवाओं (Mobile Services) के लिए राजस्व में दक्षिण क्षेत्र सबसे बड़े योगदानकर्ताओं में से एक है। इसे भी पढ़ें: JioPhone Next होगा दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन, अगले हफ्ते से शुरू होगी प्री-बुकिंग, जानें कब है सेल

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo