आईवूमी ने मात्र 3,999 रुपये में भारत का पहला फुल व्यू शैटरप्रूफ (18:9) डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक महत्वपूर्ण पहचान बना चुका ब्रांड आईवूमी ने आज आईवूमी iPro लॉन्च किया, जो भारत में मात्र 3,999 रुपये में मिलने वाला पहला फुलव्यू (18:9) स्मार्टफोन है। बेहद प्रतिस्पर्धी कीमत पर मिलने वाला यह स्मार्टफोन फेस अनलॉक, टाइम-लैप्स और बहुचर्चित एआर इमोजी जैसे अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है। यह विशेष रूप से फ्लिपकार्ट पर 20 सितंबर 2018 से खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है।
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक महत्वपूर्ण पहचान बना चुका ब्रांड आईवूमी ने आज आईवूमी iPro लॉन्च किया, जो भारत में मात्र 3,999 रुपये में मिलने वाला पहला फुलव्यू (18:9) स्मार्टफोन है। बेहद प्रतिस्पर्धी कीमत पर मिलने वाला यह स्मार्टफोन फेस अनलॉक, टाइम-लैप्स और बहुचर्चित एआर इमोजी जैसे अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है। यह विशेष रूप से फ्लिपकार्ट पर 20 सितंबर 2018 से खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है।
Surveyइतना ही नहीं, आईवूमी ने “जियो फुटबॉल ऑफर” के लिए रिलायंस जियो के साथ भी करार किया है, जिसके तहत ग्राहकों को अपने जियो कनेक्शन में 198 रुपये या 299 रुपये के प्रीपेड पैक रिचार्ज कराने पर 2,200 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।
इस स्मार्टफोन का कर्व डिजाइन 18:9 स्क्रीन अनुपात में एफडब्ल्यूवीजीए प्लस फुल व्यू डिस्प्ले को सुस्पष्ट करता है। जहां तक इसके ऑप्टिक की बात है, तो आईप्रो सॉफ्ट फ्लैश और टाइम लैप्स फीचर के साथ 5 मेगापिक्सल रियर कैमरे से लैस है और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे में 6-लेवल फेस ब्यूटी मोड और मिरर सेल्फी लगा हुआ है। पावरफुल 2000 एमएएच बैटरी से सक्षम और इंटेलीजेंट पावर सेविंग मोड के साथ आईप्रो ग्राहकों को निर्बाध अनुभव देता है। 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एमटीके 6737 प्रोसेसर से सक्षम बनाया गया आईप्रो स्मार्ट मी ओएस 3.0 के शीर्ष पर एंड्रायड ओरियो 8.1 (गो एडिशन) से चलता है।
इसकी लॉन्चिंग के मौके पर आईवूमी इंडिया के सीईओ अश्विन भंडारी कहते हैं, “कड़ी मेहनत और व्यापक शोध के बाद हमने महसूस किया कि देश में हर स्तर के स्मार्टफोन की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। आईवूमी iPro का डिजाइन भारत के ऐसे खास स्मार्टफोन खरीदारों की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जो ज्यादा खर्च किए बगैर सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी पर आधारित स्मार्टफोन रखना चाहते हैं। इनमें ऐसे उपभोक्ता भी शामिल हैं जो फीचर फोन के बजाय अब स्मार्टफोन रखना चाहते हैं, लेकिन उनका बजट कम रहता है। उन्हें सबसे किफायती मूल्य पर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी देना ही कंपनी का खास मकसद है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने अच्छी-खासी मांग वाले एआर इमोजी के साथ अपने लोकप्रिय शैटरप्रूफ डिस्प्ले को पेश करने का भी फैसला किया।”
इस मौके पर फ्लिपकार्ट, मोबाइल विभाग के वरिष्ठ निदेशक अयप्पन राजागोपाल ने कहा, “फ्लिपकार्ट में हम आईवूमी की ओर से पेश लेटेस्ट एंड्रायड गो फोन आईप्रो आने को लेकर उत्साहित हैं। दस हजार रुपये से कम कीमत वाले उत्पाद वर्ग में यह एक शानदार विकल्प है और सही मायने में बड़ी तादाद तक टेक्नोलॉजी पहुंचाने का जरिया है। हमारा संपूर्ण नजरिया रहा है कि भारत में हर किसी के पास हर तरह की कीमत पर अच्छी स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी होनी चाहिए और यह फोन हमारे इसी वादे को पूरा करता है।”
इस स्मार्टफोन में फोन के सामने वाले कैमरे के जरिये डिवाइस अनलॉक करने के लिए फेशियल रिकग्निशन सॉफ्टवेयर है। इसमें 1जीबी रैम और 8 जीबी रोम है जबकि माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये इसे 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन तीन अलग-अलग शानदार रंगों में उपलब्ध है- प्लैटिनम गोल्ड, इंडी ब्लू, मैटी रेड।
आईवूमी iPro डुएल सिम वाला स्मार्टफोन है जिसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी, 3जी और 4जी (भारत में कुछ एलटीई नेटवर्क द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाले बैंड 40 के सपोर्ट के साथ) जैसे अन्य कनेक्टिविटी विकल्प हैं। इस फोन में प्रोक्सिमिटी सेंसर और ग्रैविटी सेंसर लगा हुआ है। इसमें लांग स्क्रीनशॉट, मैग्जीनलॉक स्क्रीन, इंटेलीजेंट बैकग्राउंड मैनेजमेंट और स्मार्ट एसएमएस तथा कॉल आइडेंटिफिकेशन जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile