8MP सेल्फी कैमरा के साथ भारत में सस्ता 4G फोन लॉन्च, साथ में मिलेगा AI सपोर्ट, जानें कीमत और फीचर्स
बजट में 4G स्मार्टफोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर है. itel ने भारत में अपना नया किफायती 4G स्मार्टफोन itel A90 लॉन्च कर दिया है. यह फोन उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो कम कीमत में दमदार फीचर्स चाहते हैं. itel ने बताया कि इस फोन की खासियत इसकी IP54 रेटिंग है, जो इसे पानी और धूल से बचाती है.
Surveyइसके अलावा, itel A90 में Aivana 2.0 नाम का स्मार्ट AI असिस्टेंट दिया गया है, जो 7,000 रुपये से कम कीमत वाले फोन्स में आमतौर पर नहीं मिलता. आइए आपको फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी देते हैं.
itel A90 की कीमत और ऑफर्स
itel ने itel A90 को भारत में दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया है. 64GB स्टोरेज वाला वैरिएंट 6,499 रुपये में उपलब्ध है, जबकि 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 6,999 रुपये में मिलेगा. ऑफर के तौर पर कंपनी 100 दिन की स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी भी दे रही है. इतना ही नहीं, इस फोन के साथ JioSaavn Pro का तीन महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा, जो म्यूजिक लवर्स के लिए शानदार डील है.
itel A90 के स्पेसिफिकेशन्स
itel A90 में 6.6 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. यह 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इस फोन में Unisoc T7100 प्रोसेसर दिया गया है. यह बेसिक टास्क और मल्टीटास्किंग के लिए ठीक है. इसमें 4GB रैम दिया गया है. हालांकि, आप वर्चुअली भी इंटरनल मेमोरी की मदद से 4GB रैम बढ़ा सकते हैं. इसमें 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन है.
itel A90 में 5000mAh की बैटरी है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है, लेकिन 15W चार्जर के साथ भी कम्पैटिबल है. फोटोग्राफी की बात करें तो itel A90 में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है.
यह फोन Android 14 Go पर चलता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है. IP54 रेटिंग इसे छोटे-मोटे पानी के छींटों और धूल से सुरक्षित रखती है.
itel A90 में डुअल नैनो-सिम स्लॉट, 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, और USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स हैं. हालांकि, इसमें NFC सपोर्ट नहीं है. फोन स्टारलिट ब्लैक, स्पेस टाइटेनियम, ऑरोरा ब्लू, और कॉस्मिक ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है. itel का यह फोन उन यूजर्स के लिए शानदार है, जो कम बजट में स्टाइलिश डिज़ाइन, लंबी बैटरी लाइफ, और AI फीचर्स चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: WhatsApp के दो धांसू AI फीचर्स, बिना मैसेज पूरा पढ़ें मिल जाएगी सारी जानकारी, वॉलपेपर बनाने की भी मिलेगी सुविधा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile