iQOO Neo 10R 5G अगले महीने भारत में हो रहा लॉन्च? जानें कीमत, फीचर्स और अन्य डिटेल्स

HIGHLIGHTS

अफवाहें आ रही हैं कि iQOO Neo 10R को फरवरी 2025 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जो 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर कर सकती है।

बैटरी की बात करें, तो इसे एक 6400mAh की बड़ी बैटरी के साथ पैक किया जा सकता है।

iQOO Neo 10R 5G अगले महीने भारत में हो रहा लॉन्च? जानें कीमत, फीचर्स और अन्य डिटेल्स

iQOO अपने फ्लैगशिप iQOO 13 के लॉन्च के बाद अब एक नए बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन को पेश करने की तैयारी कर रहा है। अगर अफवाहों की मानें तो यह कंपनी जल्द ही अपने iQOO Neo 10R 5G को भारत में लॉन्च कर सकती है। इस रिलीज की जानकारी की पुष्टि जाने-माने टिप्सटर Paras Guglani द्वारा की गई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया X हैंडल के जरिए यह डिटेल साझा की, कि यह स्मार्टफोन डेवलपमेंट में है। आइए देखते हैं कि हमें इस डिवाइस के बारे में अब तक क्या-क्या पता चल चुका है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अफवाहें आ रही हैं कि iQOO Neo 10R को फरवरी 2025 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है और यह मिड-रेंज बाजार पर केंद्रित होगा। यह स्मार्टफोन iQOO Neo 10 सीरीज का ही एक हिस्सा होगा, जिसमें iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro पहले से ही शामिल हैं। iQOO Neo 10 पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है, और अब Neo 10R भारत समेत ग्लोबली लॉन्च होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: iPhone SE 4 Launch: भारत में कीमत, लॉन्च डिटेल्स, डिजाइन-कैमरा अपग्रेड, अप्रैल में Apple करेगा बड़ा धमाका?

iQOO Neo 10R के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जो 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर कर सकती है। परफॉर्मेंस के मामले में यह स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है। इसे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है।

कैमरों के लिए हमें एक ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें एक 50-मेगापिक्सल Sony LYT-600 सेंसर और एक 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल होगा। इस फोन में फ्रन्ट पर सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए एक 16-मेगापिक्सल का सेल्फ़ी शूटर भी दिया जा सकता है।

बैटरी की बात करें, तो इसे एक 6400mAh की बड़ी बैटरी के साथ पैक किया जा सकता है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। जहां तक बात है कीमत की, तो iQOO Neo 10R स्मार्टफोन को 30000 रुपए के प्राइस सेगमेंट में लाया जा सकता है और यह Poco X7 Pro और Redmi Note 14Pro+ जैसे स्मार्टफोन्स के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Jio New Plan: मुकेश अंबानी की कंपनी ने फिर किया बड़ा धमाका, पेश कर दिया एक और सुपरहिट प्लान, बेनेफिट देख होश उड़ जाएंगे

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo