iQOO Neo 10 Pro+ स्मार्टफोन में मिलने वाली है ये चमकदार डिस्प्ले, स्पेक्स भी इंटरनेट पर आए सामने

iQOO Neo 10 Pro+ स्मार्टफोन में मिलने वाली है ये चमकदार डिस्प्ले, स्पेक्स भी इंटरनेट पर आए सामने

iQOO की ओर से चीन के बजर में 20 मई को एक लॉन्च ईवेंट का आयोजन किया जाने वाला है। इस लॉन्च ईवेंट में iQOO की ओर से iQOO Neo 10 Pro+ के अलावा Pad 5 Series और Watch 5 के अलावा अन्य की डिवाइस लॉन्च किए जा सकते हैं। हालांकि, लॉन्च के आसपास ही कुछ प्रोडक्टस की डिटेल्स सामने आई हैं। इसके अलावा इस समय इंटरनेट पर iQOO Neo 10 Pro+ की डिस्प्ले डिटेल्स सामने आई हैं।

iQOO Neo 10 Pro+ में कैसी डिस्प्ले हो सकती है?

iQOO Neo 10 Pro+ स्मार्टफोन Neo Lineup का ऐसा फोन होने वाला है, जो इस सीरीज का पहला फोन भी है जिसमेन 2K रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन होने वाली है। इस डिस्प्ले पर आपको BOE Q10 Screen तकनीकी भी मिलने वाली है। इसके अलावा यह 2K रेजोल्यूशन के साथ साथ LTPO से भी लैस है। इस फोन की डिस्प्ले पर 144Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जाने वाला है। इस फोन में आपको 300Hz का टच सैंपलिंग रेट और 1800 निट्स की ग्लोबल ब्राइटनेस और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलने वाली है। हालांकि, ब्रांड की ओर से अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई है कि स्क्रीन का साइज़ क्या होने वाला है लेकिन कुछ लीक आदि कहते हैं कि फोन में एक 6.82-इंच की डिस्प्ले मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: ना ‘पंचायत’, ना ‘दुपहिया’, और ना ही ‘ग्राम चिकित्सालय’, ये वेब सीरीज है हंसी का डबल डोज, पूरे परिवार के पेट में कर देगी दर्द, IMDb रेटिंग 9.1

परफॉरमेंस आदि को देखा जाए तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर मिलने वाला है। इसमें LPDDR5X अल्ट्रा रैम और UFS 4.1 स्टॉरिज मिलती है। इस फोन ke AnTuTu बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो यह 3,311,557 है। iQOO Neo 10 Pro+ स्मार्टफोन में iQOO का लेटेस्ट 7K Vapor Chamber भी मिल सकता है। इसके अल्वा इस फोन में एक 7000mAh की 120W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है।

iQOO Neo 10 इंडिया में 26 मई को होगा लॉन्च

iQOO Neo 10 को अगर देखा जाए तो इस फोन को इंडिया के बाजार में 26 मई को लॉन्च किया जाने वाला है। इस समय इसकी प्राइस डिटेल्स भी सामने आ चुकी हैं। iQOO Neo 10 को इंडिया के बाजार में 33,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। आइए अब iQOO Neo 10 के कुछ संभावित स्पेक्स पर नजर डाल लेते हैं।

iQOO Neo 10 के स्पेक्स की जानकारी

लॉन्च से पहले ही इस बारे में जानकारी सामने आ चुकी है कि iQOO Neo 10 स्मार्टफोन में क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर हो सकता है, इस फोन में Vivo की Q1 चिप का इस्तेमाल किया जाने वाला है। फोन में रैम और स्टॉरिज का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

हालांकि, इसके अलावा ऐसा सामने आया है कि इस फोन में एक AMOLED 1.5K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले हो सकती है। फोन में आपको 5500 निट्स की ब्राइटनेस भी दी जा सकती है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि iQOO के इस फोन को इंडिया के बाजार में 7000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग से लैस होने वाली है। फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप भी होने वाला है। इस फोन में एक 50MP का सोनी सेन्सर और सेल्फ़ी आदि के लिए एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा होने वाला है।

यह भी पढ़ें: Special Ops 2: फिर आतंकवाद से देश को बचाएंगे ‘हिम्मत सिंह’ दूसरे सीजन से पहले ही देख डालें ये वाली दमदार वेब सीरीज और फिल्में

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo