iQOO Neo 10 आज भारत में होगा लॉन्च: 7000mAh बैटरी, Snapdragon 8s Gen 4 के साथ धमाका तय!
iQOO आज भारत में अपने लेटेस्ट Neo-सीरीज स्मार्टफोन iQOO Neo 10 को लॉन्च करने के लिए तैयार है।
इसकी लॉन्च डिटेल्स Amazon India और iQOO के सोशल मीडिया चैनल्स पर लाइव होंगी।
आइए डिवाइस के बारे में वो सबकुछ जानते हैं जिसकी पुष्टि हो गई है।
iQOO आज दोपहर 12 बजे भारत में अपने लेटेस्ट Neo-सीरीज स्मार्टफोन iQOO Neo 10 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसकी लॉन्च डिटेल्स Amazon India और iQOO के सोशल मीडिया चैनल्स पर लाइव होंगी। लॉन्च से पहले iQOO Neo 10 काफी सुर्खियों में है। इसका कारण यह भी है कि कंपनी धीरे-धीरे स्मार्टफोन को टीज कर रही है। इस समय हमें यहां-वहां से डिटेल्स इकट्ठी करके iQOO Neo 10 के बारे में काफी कुछ पता चल चुका है। आइए डिवाइस के बारे में वो सबकुछ जानते हैं जिसकी पुष्टि हो गई है और अफवाहें इसकी कीमत के बारे में क्या कहती हैं।
SurveyiQOO Neo 10 को खास बनाने वाला एक सबसे बड़ा पॉइंट इसकी 7000mAh की बैटरी है। यह स्मार्टफोन 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, जिसके लिए iQOO का दावा है कि यह फोन को 15 मिनट में 0-50% तक चार्ज कर सकती है।
यह भी पढ़ें: 4 दिन में 1.2 करोड़ व्यूज़! Netflix पर इन टॉप 10 सीरीज ने मचा रखा है तहलका, जानिए कौन-सा शो है नंबर 1
Neo 10 स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट से लैस होगा। आईकू इस फोन को मोबाइल गेमिंग के लिए एक मजबूत परफॉर्मर के तौर पर भी रख रहा है। कंपनी का वादा है कि इसमें 144fps गेमिंग के साथ 3000Hz टच सैंपलिंग रेट मिलेगा जो तेज़ स्पीड वाले गेम्स को और भी रिस्पॉन्सिव बनाएगा। डिस्प्ले की बात करें तो, यह फोन एक 1.5K AMOLED पैनल के साथ आ सकता है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 5500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
इसके कैमरा स्पेक्स भी तगड़े लगते हैं। पीछे की तरफ 50MP Sony IMX प्राइमरी सेंसर मिलेगा, जिसे एक दूसरा रियर लेंस सपोर्ट करेगा, जिसकी डिटेल्स अब तक सामने नहीं आई हैं। सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए Neo 10 एक 32MP फ्रन्ट कैमरा के साथ आएगा।
जहां तक कीमत की बात है, तो हालिया लीक्स से यह सुझाव मिला है कि iQOO Neo 10 को 33000 रुपए से 35000 रुपए की रेंज में रखा जाएगा। हालांकि, बैंक ऑफर्स और लॉन्च डील्स से प्रभावी कीमत घटकर 30000 रुपए के आसपास आ जाएगी। इससे यह स्मार्टफोन Neo 10R से थोड़ा ऊपर होगा, जो इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था।
डिजाइन और साइज़ के मामले में iQOO ने ज्यादा खुलासा नहीं किया है लेकिन Neo 10R की 6.78-इंच स्क्रीन की तरह इसकी डिस्प्ले भी संभावित तौर पर 6.7-इंच की रेंज में होगी।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile