iPhone 17 Pro जैसा डिजाइन, भगवा कलर, अब इस चीनी कंपनी ने उतारा सस्ता फोन, जानें कीमत

iPhone 17 Pro जैसा डिजाइन, भगवा कलर, अब इस चीनी कंपनी ने उतारा सस्ता फोन, जानें कीमत

iPhone 17 Pro की चर्चा काफी रही. खासकर इसका भगवा कलर लोगों को काफी पसंद आया. अब एक चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने ऐसा ही फोन काफी कम कीमत पर लॉन्च किया है. हम बात कर रहे हैं Honor Power 2 की. इस फोन का लुक भी काफी हद तक iPhone 17 Pro से मिलता-जुलता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Honor Power 2 को स्मार्टफोन कंपनी ने सोमवार को चीन में लॉन्च किया है. यह नया फोन कंपनी की लाइनअप में नया मॉडल है. नया हैंडसेट चीन में तीन कलर और दो स्टोरेज ऑप्शन में बिक्री के लिए आएगा. इसमें 10,080mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. आइए आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं.

Honor Power 2 की कीमत और उपलब्धता

चीन में Honor Power 2 की कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए CNY 2,699 (करीब 35,000 रुपये) से शुरू होती है. वहीं, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 39,000 रुपये) रखी गई है.

यह नया स्मार्टफोन चीन में 9 जनवरी से Honor ऑनलाइन स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. Honor Power 2 को Phantom Black, Snowfield White और Rising Sun Orange (चीनी से ट्रांसलेट किया गया नाम) कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Honor Power 2 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Honor Power 2 में MagicOS 10 दिया गया है, जो Android 16 पर आधारित है. फोन में 6.79-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 1,200×2,640 पिक्सल है. यह डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 3,840Hz PWM Dimming, 1.07 बिलियन कलर सपोर्ट और HDR कंटेंट को सपोर्ट करता है. इसमें Low Blue Light, Extreme Dark Mode, Oasis Eye Protection, AI Defocus Vision Soothing और Natural Light-like Eye Protection जैसे फीचर भी मिलते हैं.

इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8500 Elite चिपसेट दिया गया है, जिसकी पीक क्लॉक स्पीड 3.4GHz बताई गई है. इस प्रोसेसर में एक प्राइम कोर, तीन परफॉर्मेंस कोर और चार एफिशिएंसी कोर शामिल हैं. Honor Power 2 में Mali-G720 MC8 GPU, कंपनी का C1+ नेटवर्क चिप, 12GB RAM और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. फोन को IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग मिली है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहता है.

कैमरे की बात करें तो Honor Power 2 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.88 है और इसमें OIS सपोर्ट मिलता है. इसके साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, जिसका अपर्चर f/2.45 है. रियर कैमरा मल्टी-लेंस वीडियो रिकॉर्डिंग, AI फोटोग्राफी, हाई-रेजोल्यूशन मोड, टाइम-लैप्स, नाइट मोड, स्माइल से फोटो लेने का फीचर और वॉयस से फोटो लेने जैसे फीचर को सपोर्ट करता है.

Honor Power 2 में 10,080mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 6, NFC, USB Type-C पोर्ट, GPS, GLONASS, BeiDou, GNSS और Galileo का सपोर्ट मिलता है. फोन में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, ई-कम्पास, जायरोस्कोप और ग्रैविटी सेंसर जैसे सेंसर दिए गए हैं. फोन का साइज 162.1×76.3×7.98mm है और इसका वजन करीब 216 ग्राम है.

यह भी पढ़ें: मार्केट में आया Ghost Tapping स्कैम! भीड़ में बिना कार्ड निकाले चोरी हो रहे पैसे, जानें डिजिटल जेबकतरा के बारे में सबकुछ

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo