यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735V/W प्रोसेसर और 3GB DDR3 रैम से लैस है. इस फोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी इंटेक्स ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन एक्वा ऐस II पेश किया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 8,999 रखी है. कंपनी ने पहले इस स्मार्टफ़ोन को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया और फिर कुछ ही देर बाद इसे लॉन्च भी कर दिया.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
इंटेक्स एक्वा ऐस II स्मार्टफोन के फीचर्स पर नज़र डाले तो इसमें 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 294ppi है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735V/W प्रोसेसर और 3GB DDR3 रैम से लैस है. इस फोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इंटेक्स एक्वा ऐस II स्मार्टफोन में 4P लेंस, F/2.0 अपर्चर और ड्यूल LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और F/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इंटेक्स एक्वा ऐस II ड्यूल सिम सपोर्ट करता है और ये 5.1 एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर चलता है.
कनेक्टिविटी के लिए इंटेक्स एक्वा ऐस II स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4G, GPS/A-GPS और माइक्रो-USB फीचर्स दिए गए हैं. फोन का डाइमेंशन 145.3x72x8.65mm और वजन 149 ग्राम है. फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है.