Realme U1 पर पाइए 1,500 रुपए तक का इंस्टैंट डिस्काउंट, ऑफर लिमिटेड
Realme U1 यूज़र्स के लिए कंपनी साल के ख़त्म होने से पहले ही अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन पर Instant discount का ऑफर लेकर आयी है। यह ऑफर एक लिमिटेड के लिए यूज़र्स को उपलब्ध कराया जा रहा है। लगभग 1,500 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
ख़ास बातें:
- HDFC Bank ट्रांसक्शन्स के ज़रिये ले सकते हैं डिस्काउंट
- 21 दिसंबर से 2 जनवरी तक डिस्काउंट जारी
- Realme U1 4GB RAM variant पर 26 दिसंबर को छूट
Surveyजैसे-जैसे साल खत्म होने जा रहा है वैसे-वैसे स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां यूज़र्स के लिए कई लुभावने ऑफर्स लेकर आ रही हैं। ऐसे में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने भी अपने Self-centric डिवाइस Realme U1 पर भी डिस्काउंट ऑफर निकाला है। इसके लिए कंपनी ने एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी भी की है। अब यूज़र्स Realme U1 को 1,500 रुपए तक के डिस्काउंट के साथ अमेज़न सेल के ज़रिये खरीद सकते हैं। यह ऑफर 21 दिसंबर यानी आज से शुरू होगा और 2 जनवरी 2019 तक चलेगा।
Amazon India के इस ऑफर के तहत रियलमी U1 डिवाइस खरीदने के लिए यूज़र अगर HDFC Bank क्रेडिट या डेबिट कार्ड EMI transactions को चुनते हैं तो उन्हें 1,500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इस बात का खुलासा कंपनी ने ट्वीट करके किया है। आपको बता दें कि Realme U1 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को हाल ही में ओपन सेल में उपलब्ध कराया गया था। इसके साथ ही यह फ़ोन Honor 8C को भी कड़ी दे सकता है।
This festive season we are back with an offer that makes it easier for you to own #RealmeU1 with up to INR 1500 instant discount on HDFC Deb. & Cred. Card EMI.
Get it on Dec. 21 – Jan. 2
3+32GB: https://t.co/xzx2W2NZP1
4+64GB (Available 12PM, Dec. 26th): https://t.co/ePJQ3535pc pic.twitter.com/kplYCwOE3g— Realme (@realmemobiles) December 20, 2018
Realme U1 का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज पहले की तरह फ्लैश सेल में उपलब्ध होगा। इस फोन की अगली सेल 26 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से रखी जाएगी। आपको बता दें कि कंपनी के ट्वीट में अमेज़न इंडिया के लिंक का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह साफ है कि ऑफर अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही Realme U1 कंपनी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
अगर इस फ़ोन की कीमत की बात करें तो Realme U1 की कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट बेचा जाता है। वहीं फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 14,499 रुपये में उपलब्ध है। दोनों ही वैरिएंट्स एंबिशियस ब्लैक, ब्रेव ब्लू और फायरी गोल्ड कलर में यूज़र्स के लिए उपलब्ध हैं।
Realme U1 की कुछ ख़ास स्पेसिफिकेशंस
Realme U1 6.3 इंच फुलएचडी+आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर रन करने के साथ इसकी स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन वाली है। स्मार्टफोन में 2.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ एआरएम जी72 जीपीयू है। इसके साथ ही 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है।
डिवाइस में ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। इसके साथ एलईडी फ्लैश Realme U1 पोर्ट्रेट लाइटनिंग, स्लो मो वीडियो, एआई सीन डिटेक्शन और बोकेह इफेक्ट के साथ आता है। फोन में एआई फेस अनलॉक फीचर भी है दिया गया है। Realme U1 की बैटरी 3500 एमएएच की है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile