Huawei P30 Pro स्मार्टफोन में 10X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ हो सकते हैं चार रियर कैमरा
एक रेंडर से सामने आ रहा है कि Huawei के आगामी फोन यानी Huawei P30 Pro मोबाइल फोन में चार रियर कैमरा सेटअप होने वाला है, यह कैमरा 10X ऑप्टिकल ज़ूम से लैस होंगे।
ख़ास बातें:
- अपने दुनिया के पहले ट्रिपल कैमरा सेटअप वाले फोन को लॉन्च करने के बाद अब Huawei अपने Huawei P30 Pro मोबाइल फोन को चार कैमरा के साथ लॉन्च कर सकता है।
- सैमसंग भी अपने A सीरीज के एक मोबाइल फोन को चार या क्वाड कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च कर चुका है।
- Huawei P30 Pro मोबाइल फोन में आपको 10x ऑप्टिकल ज़ूम एक टेलीफोटो लेंस में मिलने वाली है।
Surveyअब बस कुछ ही दिन बचे हैं, और इनके बीत जाने के साथ ही हम सभी साल में कदम रखने वाले हैं। यह साल अपने अलग अलग ट्रेंड्स के काफी चर्चित और दिलचस्प रहा है। हालाँकि ऐसा माना जा रहा है कि 2019 में हम कुछ नए ट्रेंड्स और बदलावों को देखने वाले हैं। ऐसा भी कह सकते हैं कि नए साल में हम कुछ ऐसा भी देखने वाले हैं, जिसे मोबाइल फोन इंडस्ट्री एक नया ही आयाम छुएगी। इस साल हम देख रहे हैं कि Huawei की ओर से उसके P सीरीज के आगामी फोन यानी Huawei P30 और Huawei P30 Pro मोबाइल फोन को लॉन्च किया जा सकता है। इस मोबाइल फोन को लेकर इंटरनेट पर रेंडर भी सामने आया है। इस लीक में मोबाइल फोन के कुछ फीचर्स से पर्दा उठा है।
आपको बता दें कि Huawei के आगामी फोन यानी Huawei P30 Pro में आपको एक क्वाड यानी चार कैमरा वाला सेटअप इसके रियर पैनल पर मिल सकता है। ऐसा ही कैमरा सेटअप हम अभी हाल ही में सैमसंग की A सीरीज के एक मोबाइल फोन में देख चुके हैं।
इसके अलावा आपको बता दें कि Huawei की ओर से लॉन्च किया गया इसका Huawei P20 Pro मोबाइल फोन ऐसा पहला दुनिया का मोबाइल फोन है जिसे ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। अब इसे देखकर ऐसा भी कहा जा सकता है कि आने वाले साल में इस कैमरा में एक और सेंसर को जोड़ दिया जाने वाला है।
इसके अलावा अगर हम XDA डेवलपर्स की एक रिपोर्ट पर ध्यान दें तो ऐसा सामने आ रहा है कि Huawei P30 Pro मोबाइल फोन में जो कैमरा होने वाले हैं, उनमें से मात्र तीन कैमरा मात्र पिक्चर खींचने के लिए होने वाले हैं, इसके अलावा एक अन्य कैमरा ToF कैमरा होगा, जो 3D फेस स्कैनिंग और मॉडलिंग के लिए इस्तेमाल में लिया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन में मौजूद कैमरा में एक सेंसर टेली फोटो लेंस होने वाला है, जो 10x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आयेगा।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile
