यह दोनों स्मार्टफोंस गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो चुके है जहां कंपनी ने इनकी कीमत की भी घोषणा की थी. भारतीय बाजार में एलजी नेक्सस 5X की कीमत Rs. 31,900 से शुरू है, जबकि हुवावे नेक्सस 6P की कीमत Rs. 39,999 से शुरू है.
गूगल 13 अक्टूबर को भारत में एलजी नेक्सस 5X और हुवावे नेक्सस 6P स्मार्टफोंस लॉन्च कर सकता है. दरअसल गूगल की ओर से मीडिया को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए इनवाइट भेजा गया है. यह इवेंट 13 अक्टूबर को होगा, हालाँकि इसमें कहीं नहीं बताया गया है कि इस इवेंट में कंपनी इन दोनों स्मार्टफोंस को लॉन्च करेगी, लेकिन माना जा रहा है कि इस दिन यह दोनों स्मार्टफोंस भारत में पेश किए जाएंगे.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आपको बता दें कि, यह दोनों स्मार्टफोंस गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो चुके है जहां कंपनी ने इनकी कीमत की भी घोषणा की थी. भारतीय बाजार में एलजी नेक्सस 5X की कीमत Rs. 31,900 से शुरू है, जबकि हुवावे नेक्सस 6P की कीमत Rs. 39,999 से शुरू है.
एलजी नेक्सस 5X स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.2-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एमएसएम 8992 चिपसेट, 1.8GHz का हेक्साकोर प्रोसेसर और2GB की रैम से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB/32GB की इंटरनल मैमोरी के ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. एलजी नेक्सस 5X में 12.3 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
वहीं अगर बात करें हुवावे नेक्सस 6P स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की तो इसमें 5.7-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन1440X2560 पिक्सल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट, 64बिट्स का ओक्टाकोर प्रोसेसर और 3GBकी रैम से लैस था. यह स्मार्टफ़ोन 16GB, 32GB और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध होगा. हुवावे नेक्सस 6P में 12मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा.