HTC डिजायर 828 ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन अब 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, इसकी कीमत Rs.19990 है. फोन डार्क ग्रे और पर्ल व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी HTC ने अपने नए फ़ोन डिजायर 828 ड्यूल सिम को दिसंबर में भारत में लॉन्च किया था, लॉन्च के समय इस फ़ोन को 2GB की रैम के साथ पेश किया गया था. अब कंपनी ने इस फ़ोन का 3GB रैम वाला वर्जन पेश किया है. साथ ही इस फ़ोन को 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ भी पेश किया है, लॉन्च के समय 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज वाला वर्जन पेश किया गया था. मुंबई के एक नामी रिटेलर ने इस बारे में फेसबुक पर जानकारी दी है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
प्राप्त जानकारी के अनुसार, HTC डिजायर 828 ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन अब 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, इसकी कीमत Rs.19990 है. फोन डार्क ग्रे और पर्ल व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा.
अगर बात करें HTC डिज़ायर 828 ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन कि तो इसमें इसमें 5.5-इंच की फुल-HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 चिपसेट और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.
इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और BSI सेंसर से लैस अल्ट्रापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. HTC डिज़ायर 828 ड्यूल सिम एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप के साथ आएगा और इसके ऊपर HTC सेंस स्किन मौजूद होगा. इसमें 2800mAh की बैटरी हो सकती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, FM रेडियो, ब्लूटूथ, GPRS/ एज, GPS/ ए-GPS, 3G, माइक्रो-USB और 4G LTE मौजूद है. इसका डाइमेंशन 157.7×78.8×7.9mm है.