HP के फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन फाल्कन के बारे में घोषणा मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2016 में की जा सकती है. MWC का आयोजन अगले साल 22 से 25 फरवरी को स्पेन के बार्सिलोना शहर में किया जाएगा.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी HP जल्द ही बाज़ार में अपना पहला विंडोज 10 स्मार्टफ़ोन पेश कर सकती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार HP के इस स्मार्टफ़ोन का नाम फाल्कन बताया जा रहा है. ऐसी भी ख़बरें हैं कि यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन होगा.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
प्राप्त जानकारी के अनुसार, HP के फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन फाल्कन के बारे में घोषणा मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2016 में की जा सकती है. MWC का आयोजन अगले साल 22 से 25 फरवरी को स्पेन के बार्सिलोना शहर में किया जाएगा.
इसके साथ ही जानकारी मिली है कि, HP फाल्कन नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट, एड्रेनो 530 GPU, कम से कम 2GB रैम और 5.8 इंच के क्वाड-HD डिस्प्ले से लैस होगा. इसके साथ ही उम्मीद की जा सकती है कि इस स्मार्टफ़ोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी.
इसके साथ ही इसमें 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद हो सकता है.
साथ ही इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, HP फाल्कन के रिलीज से संभव है कि कंज्यूमर को विंडोज मोबाइल सेगमेंट और विकल्प मिले. हो सकता है कि माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही मार्केट में अपने सर्फेस स्मार्टफोन को भी उतारे.