Display Hole Selfie Camera के साथ लॉन्च हुआ Honor V20
Honor V20 को चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही उसकी उपलब्धता और उसकी कीमत का भी खुलासा किया है।
ख़ास बातें:
- Kirin 980 SoC प्रोसेसर के साथ आता है स्मार्टफोन
- चीन में CNY 2,999 की शुरूआती कीमत में लॉन्च
- तीन कलर वैरिएंट्स के साथ उपलब्ध
Surveyलम्बे इंतज़ार के बाद बुधवार को स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने Honor V20 को punch-hole selfie camera design के साथ चीन में लॉन्च कर दिया है। अगर इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन के बात करें तो यह डिवाइस Huawei Nova 4 की तरह ही है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेट-अप दिया गया है।
अगर बात Honor V20 की खासियत की करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 rear sensor, HiSilicon Kirin 980 SoC, a 25-megapixel selfie snapper, 4,000mAh बैदी गयी है। इसके साथ ही इसमें Link Turbo technology का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही यह फोन Charm Blue, Red और Midnight Black कलर में उपलब्ध होगा। Honor ने इस फोन का Moschcino Edition भी लॉन्च किया है।
Honor Moschcino Edition की पहली सेल 28 दिसंबर को रखी जाएगी जिसमें Red और Blue कलर ऑप्शंस उपलब्ध हैं। Tmall, Vmall, Jingdong, Sunning.com पर इसकी प्रीबुकिंग शुरू हो चुकी है।
Honor V20 की कीमत
Honor V20 की अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 2,999 चीनी युआन करीब 30,400 रुपये से शुरू होती है जिसमें यूज़र्स को 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट मिल रहा है। वहीं इस फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट चीनी मार्केट में 3,499 चीनी युआन यानी करीब 35,500 रुपये में बेचा जाएगा। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन का दाम 3,999 चीनी युआन यानी करीब 40,600 रुपये है। Honor V20 का ग्लोबल वैरिएंट Honor View 20 को कंपनी पेरिस में 22 जनवरी को लॉन्च करेगी।
Honor V20 की उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन्स
Honor V20 punch-hole सेल्फी कैमरा डिज़ाइन के साथ आता है। फोन में सेल्फी सेंसर को स्मार्टफोन में टॉप में बायीं तरफ रखा गया है। इसके पिछले हिस्से पर ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप है। बैकपैनल ग्लॉसी ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आता है। Honor V20 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित MagicUI 2.0.1 पर चलेगा। इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ full-HD+ (1080×2310 pixels) TFT LCD डिस्प्ले है। इसके साथ ही इसमें कंपनी के लेटेस्ट 7nm octa-core HiSilicon Kirin 980 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम में यूज़र्स को 6 जीबी और 8 जीबी के साथ इनबिल्ट स्टोरेज, 128 जीबी और 256 जीबी दिया जा रहा है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है।
कैमरा सेट-अप की बात करें तो Honor V20 में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है। यह प्राइमरी सेंसर एफ/1.8 अपर्चर, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, ऑटोफोकस, AI HDR और LED flash से लैस है। इसके साथ 3D Time of Flight (ToF) सेंसर भी दिया गया है जिससे डेप्थ कैपचर सम्भव है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फिक्स्ड फोकस सेंसर है। एआई फोटो, नाइट सीन, पोर्ट्रेट, फन एआर, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर इस फोन का हिस्सा हैं।
4,000 एमएएच की बैटरी के साथ Honor V20 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। लिंक टर्बो टेक्नोलॉजी की मदद से फोन अपने आप ही डेटा और वाई-फाई के बीच स्विच कर लेता है। ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर फोन का हिस्सा हैं। इस फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile