Honor 8C स्नैपड्रैगन 632 SoC के साथ VMall पर आया नजर
Honor 8C को 11 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है और लॉन्च से पहले ही डिवाइस के स्पेक्स की जानकारी सामने आ चुकी है ।
Honor 8C को 11 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाना है लेकिन पहले से ही हुवावे के VMall पर मोबाइल फोन को लिस्टेड कर दिया गया है। ऑनलाइन लिस्टिंग से जानकारी मिली है कि Honor 8C स्नैपड्रैगन 632 SoC से लैस होगा। इससे जानकारी मिलती है कि honor का यह आगामी फोन नए स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ आ सकता है। Weibo पर दिखे एक अन्य टीज़र के अनुसार Honor 8C के साथ ही कम्पनी नया टैबलेट भी लॉन्च कर सकती है जिसे Honor MediaPad T5 टैबलेट कहा जाएगा।
SurveyVMall पर लिस्टिंग के अनुसार, डुअल-सिम स्मार्टफोन Honor 8C EMUI 8.2 पर काम करेगा जो एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित है और इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच की HD+ (720×1520 पिक्सल) डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 SoC, एड्रेनो 506 GPU और 4GB रैम से लैस होगा। स्मार्टफोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो कि 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर का कॉम्बिनेशन होगा और प्राइमरी सेंसर का अपर्चर f/1.8 और सेकेंडरी सेंसर f/2.4 अपर्चर का होगा। डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है और यह फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।
VMall ने Honor 8C को तीन रंगों में लिस्टेड किया है जिसमें मैजिक नाईट ब्लैक, औरोरा ब्लू और प्लैटिनम गोल्ड कलर शामिल है। हालांकि अभी स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
पिछले महीने TENAA लिस्टिंग से Honor 8C को BKK-TL00 मॉडल नंबर के साथ देखा गया था जो स्नैपड्रैगन 636 SoC के साथ लिस्टेड था। यह स्मार्टफोन भारत में मई महीने में लॉन्च हुए Honor 7C की जगह लेगा।
Honor MediaPad T5 की बात करें तो आधिकारिक टीज़र से दो स्पीकर्स की उपलब्धता की जानकारी मिलती है जो सैमसंग के Harman Kardon द्वारा ट्यून्ड है। इसके अलावा टैबलेट में हुवावे की पांचवी-जनरेशन की Histen 3D ऑडियो तकनीक को भी शामिल किया गया है।
Honor MediaPad T5 में 2K QHD डिस्प्ले मौजूद हो सकती है और यह टैबलेट किरिन 970 SoC द्वारा संचालित है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile