गूगल भारतीय बाजार में कम बजट श्रेणी में एंड्राइड वन स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रहा है और इसके लिए गूगल ने भारतीय फोन निर्माता कंपनी लावा से साझेदारी की है.
गूगल अपने एंड्राइड वन वर्जन 2 को भारत में 16 दिसंबर को लॉन्च कर सकती है. दरअसल गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई 16 दिसंबर को भारतीय दौरे पर आ रहे हैं और उनके इस दौरे का उद्देश्य भारत में एंड्राइड वन वर्जन 2 को पेश करना है. इसके साथ ही इस दौरे के दौरान सुंदर पिचाई राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे. यह जानकारी पीटआई की एक रिपोर्ट में दी गई है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गूगल ने अपने इस इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं. मीडिया इंवाइट में लिखा है कि ‘तकनीक लोगों की जिंदगी बदल सकती है. भारतीय उपभोक्ता बजट स्मार्टफोन के माध्यम से अधिक ऑनलाइन आ रहे हैं. वहीं नए स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए इंटरनेट का उपयोग बेहद ही अलग अनुभव है.’
इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि, गूगल भारतीय बाजार में कम बजट श्रेणी में एंड्राइड वन स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रहा है और इसके लिए गूगल ने भारतीय फोन निर्माता कंपनी लावा से साझेदारी की है. हालाँकि अभी तक गूगल द्वारा इसके बारे में कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
ख़बरों के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,000 के आस-पास होगी और यह एक बजट स्मार्टफ़ोन होगा. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इसके द्वारा कंपनी का उद्देश्य उन उपभोक्तओं को तक अपनी पहुंच बनाना है जो पहली बार स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं.
गौरतलब हो कि, पिछले साल गूगल ने भारतीय बाजार में कम बजट श्रेणी में एंड्राइड वन स्मार्टफोन पेश किया था.