Google Pixel 7 यूजर्स को आ रही है यह समस्या, एक ऐप के बाद अब हर ऐप पर आ रही है परेशानी

Google Pixel 7 यूजर्स को आ रही है यह समस्या, एक ऐप के बाद अब हर ऐप पर आ रही है परेशानी
HIGHLIGHTS

लॉन्च के बाद से ही Pixel 7 और 7 Pro यूजर्स परेशानियों से जूझ रहे हैं

इस समय Pixel 7 से बेहतर पिक्चर क्वालिटी Pixel 3XL से है

उम्मीद करते हैं कि Google आगे जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट में संबोधित करेगा

Google Pixel 7 काफी चर्चा में रहने वाला डिवाइस है। लॉन्च के समय भी डिवाइस के डिजाइन को लेकर काफी चर्चा हुइ थी लेकिन लॉन्च के बाद से ही Pixel 7 और 7 Pro यूजर्स परेशानियों से जूझ रहे हैं। अब एक बार फिर यूजर्स के सामने नई समस्या सामने आ रही है। यूजर्स को इस समय विडियो कॉल के समय एरर का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स डिवाइस में खराब वीडियो कॉल की रिपोर्ट कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Unpacked 2023 इवेंट को लेकर बड़ी जानकारी का खुलासा!

Google Pixel 7 सीरीज को उपयोग करने वाले यूजर्स गूगल मीट, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसे ऐप पर वीडियो कॉल में दिक्कत आने की रिपोर्ट कर रहे हैं। रियर और फ्रन्ट कैमरा से ब्लर तस्वीरें नजर आ रही हैं। शुरुआत में Google Meet पर यह समस्या सामने आई थी लेकिन अब दूसरे ऐप्स पर भी यही समस्या आने लगी है। 

google pixel 7 series

रेडिट पर एक यूजर ने Google Meet से तीन स्क्रीनशॉट कैप्चर किए हैं। इनमें एक Pixel 7 से, एक iPad Pro 2018 से, और एक Pixel 3XL से लिया गया है और Pixel 7 से बेहतर पिक्चर क्वालिटी Pixel 3XL से आई है। 

यह भी पढ़ें: Redmi का ये नया फोन आते ही हुआ सस्ता, क्या आपने देखा ऑफर?

पिक्सल 7 यूजर्स को यह समस्या अक्टूबर से आ रही है। उम्मीद करते हैं कि Google आगे जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट में संबोधित करेगा। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo