एक बार फिर Google Pixel 3 XL नजर आया हैंड्स-ऑन विडियो में

HIGHLIGHTS

विडियो में Google Pixel 3 XL को फुल ग्लास बैक डिज़ाइन के साथ नहीं दिखाया गया है और अन्य पिक्सल स्मार्टफोन के बैक पैनल की तरह ही इस डिवाइस का बैक पैनल भी नजर आ रहा है।

एक बार फिर Google Pixel 3 XL नजर आया हैंड्स-ऑन विडियो में

गूगल आखिरकार मंगलवार यानि कल Pixel 3 फोंस को लॉन्च करने जा रहा है और दोनों डिवाइसेज को ही प्रेस इवेंट के बाद ही सेल के लिए पेश भी कर दिया जाएगा। Richard Lai द्वारा Pixel 3 XL स्मार्टफोन का नया हैंड्स-ऑन विडियो सामने आ गया है, Richard Lai Engadget चाइना के एडिटर-इन-चीफ हैं। उनका दावा है कि उन्होंने यह हैंडसेट होन्ग कोंग की एक मोबाइल शॉप से खरीदा है, जहां डिवाइस को HK$15,880 या लगभग $2,030 (Rs 1.5 लाख) की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अगर विडियो और पिछले सामने आए तस्वीरों की बात करें तो मुख्य अंतर ग्लास बैक डिज़ाइन है। स्मार्टफोन का डिज़ाइन Pixel 2 XL के समान दिखाई देता है। इसके अलावा अन्य पिछली लीक हुई ख़बरों से मिली जानकारी विडियो में मिली जानकारी से मेल खाती है। डिवाइस के बॉक्स से तो इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं मिलती है। बॉक्स से पता चलता है कि डिवाइस में 6.3 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी और यह 128GB स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आएगा तथा ब्लैक कलर के वैरिएंट में उपलब्ध होगा और इसका मॉडल नंबर G013C है।

अगर बॉक्स में मौजूद कंटेंट की बात करें तो Lai के अनुसार बॉक्स में USB-C इयरफोंस, USB-C-से-3.5mm डोंगल, एक USB-C-से-USB-C केबल, एक USB-C-से-USB-A डोंगल और एक 18W USB-C पॉवर एडाप्टर शामिल है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और 4GB रैम मौजूद होने की उम्मीद है। डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 2,960 x 1,440 पिक्सल है और अभी OLED पैनल के टाइप की जानकारी का पता नहीं चल पाया है। यह LG की इम्प्रूव्ड pOLED डिस्प्ले हो सकती है जिसके टॉप पर नौच मौजूद होने की संभावना है।

Pixel 3 XL गूगल के लेटेस्ट एंड्राइड पाई 8.0 पर काम करता है और जेस्चर नेविगेशन और एक्टिव एज फीचर्स आदि के साथ आता है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो डिवाइस के बैक पर 12.2MP रेज़ोल्यूशन का सिंगल कैमरा और डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मौजूद हो सकता है। 

इसी बीच कनाडा में स्मार्टफोन के अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमत का खुलासा हुआ था। एक Reddit यूजर के अनुसार, Pixel 3 64GB मॉडल की कीमत CAD$999 (लगभग Rs 57,000), Pixel 3 128GB मॉडल की कीमत CAD$1129 (लगभग Rs 64,000), Pixel 3 XL 64GB की कीमत CAD$1129 (लगभग Rs 64,000) और Pixel 3 XL 128GB की कीमत CAD$1259 (लगभग Rs 71,600) होगी। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo