इन Android phones पर अब कभी काम नहीं करेगा Youtube, Gmail, और गूगल मैप्स, जानें क्या आपका फोन भी है शामिल

इन Android phones पर अब कभी काम नहीं करेगा Youtube, Gmail, और गूगल मैप्स, जानें क्या आपका फोन भी है शामिल
HIGHLIGHTS

इन android phones पर काम नहीं करेगा Youtube, Gmail, और गूगल मैप्स

ये पोपुलर ऐप्स अब काम नहीं करेंगे आपके फोंस पर

Google maps, जीमेल, यूट्यूब (gmail youtube) जैसे लोकप्रिय ऐप्स नहीं करेंगे काम

Google (गूगल) ने कई यूजर्स के लिए Google maps, जीमेल, यूट्यूब (gmail youtube) जैसे लोकप्रिय ऐप्स से अपना सपोर्ट हटा लिया है। अब कई एंडरोइड फोंस (Android phones) पर ये पोपुलर ऐप्स काम नहीं कर रहे हैं। सपोर्ट हटने के बाद अब इन ऐप्स पर साइन इन नहीं कर पा रहे हैं। यह भी पढ़ें: Vi का यह दाव Airtel और Jio के लिए पड़ा भारी, देखें क्या किया Vi ने दो महारथियों को हराने के लिए

जो स्मार्टफोंस (smartphones) Android 2.3.7 या उससे कम के वर्जन पर काम कर रहे हैं, उनमें गूगल ऐप्स काम नहीं कर रहे हैं। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के वर्जन को कंपनी ने दिसंबर 2010 में लॉन्च किया था। यह भी पढ़ें: Amazon Samsung के फोंस पर कर रहा है ऑफर्स की बारिश, सेल में बेहद सस्ते में मिलने वाले हैं ये फोंस

गूगल (Google) के ऐप (App) जैसे यूट्यूब (YouTube), ड्राइव (Google Drive) और जीमेल (Gmail) अब पुराने एंड्रॉइड स्मार्टफोन (Old Android Smartphones) को सपोर्ट नहीं करेंगे। यदि आपके पास एक पुराना Android स्मार्टफोन (Old Android Smartphone) है, तो आप अब अपने फ़ोन पर Google Drive, Google Account, Gmail और YouTube का उपयोग नहीं कर सकते हैं। Google ने 2.3.7 या उससे कम वर्जन वाले Android फ़ोन के लिए अपना समर्थन बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने कहा कि एंड्रॉइड फोन पर Google सेवा का उपयोग करने के लिए, फोन में अब से कम से कम एंड्रॉइड वर्जन 3.0 होना चाहिए। यह भी पढ़ें: BSNL का यह प्लान पड़ा Jio, Airtel, और Vodafone पर भारी, यूजर्स को कम दाम देकर मिल रही है 81 दिन की वैधता

नए नियमों के तहत यूजर्स अपने फोन में गूगल ड्राइव (Google Drive), गूगल अकाउंट (Google Account), जीमेल (Gmail) और यूट्यूब (YouTube) का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। यूजर्स के पास अब अपने फोन पर कम से कम एंड्रॉइड (Android) 3.0 का हनीकॉम्ब संस्करण होना चाहिए, हालांकि Google ने कहा है कि पुराने संस्करण उपयोगकर्ताओं को एक ब्राउज़र के माध्यम से अपने जीमेल खाते तक पहुंचने की अनुमति देंगे।  यह भी पढ़ें: Vodafone idea को अपने इन प्लांस के लिए मिलती है सबकी वाह-वाह, क्या Airtel, Jio के लिए है खतरा?

इस ईमेल में यूजर्स को अलर्ट कर अपने फोन को अपग्रेड करने को कहा था। 2 सितंबर के बाद, Android के इस संस्करण वाले सभी उपयोगकर्ताओं को Gmail, YouTube, Google Maps, YouTube, आदि जैसे Google ऐप्स (Google Apps) में लॉग इन करते समय 'USERNAME OR PASSWORD ERROR' दिखाई देगा। यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स एक बार करेंगे ये रिचार्ज तो सैकड़ों दिन की हो जाएगी टेंशन खत्म, देखें कमाल के ऑप्शन

Sony Xperia Advance, Lenovo K800, Sony Xperia Go, Vodafone Smart II, Samsung Galaxy S2, Sony Xperia P, LG Spectrum और Sony Xperia S यूज करने वाले यूजर्स इन ऐप्स का यूज अपने डिवाइस पर नहीं कर पा रहे हैं. ये ऐप्स on LG Prada 3.0, HTC Velocity, HTC Evo 4G, Motorola Fire और Motorola XT532 पर भी काम नहीं कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: Festival सीज़न का मज़ा हो जाएगा दोगुना, जब इतने सस्ते में आए ये साउंडबार बढ़ाएंगे एंटर्टेंमेंट

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo