BSNL का यह प्लान पड़ा Jio, Airtel, और Vodafone पर भारी, यूजर्स को कम दाम देकर मिल रही है 81 दिन की वैधता

BSNL का यह प्लान पड़ा Jio, Airtel, और Vodafone पर भारी, यूजर्स को कम दाम देकर मिल रही है 81 दिन की वैधता
HIGHLIGHTS

करीब 6 महीने चलता है बीएसएनएल का यह रिचार्ज

जानें कैसे एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो पर भारी पड़ा बीएसएनएल

Rs 459 के प्लान में पूरे 81 दिन की वैधता

BSNL (बीएसएनएल) लगातार प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर चलने के लिए देश में नए-नए रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) लेकर आता रहता है। कोई प्लान अधिक लाभ के साथ आता है तो किसी की वैधता लंबे दिनों के लिए होती है। आज हम BSNL (बीएसएनएल) के लंबी अवधि (long validity plans) वाले प्लांस के बारे में बात कर रहे हैं। खास बात यह है कि यह कंपनी का बेहद सस्ता रिचार्ज (affordable recharge) है। इस कीमत में दूसरी कंपनियां केवल 56 दिन की ही वैधता ऑफर करती हैं जबकि बीएसएनएल (BSNL) के साथ ऐसा नहीं है। यह कंपनी पूरे 81 दिन की अवधि के लिए यह प्लान ऑफर करती है।  यह भी पढ़ें: Vodafone idea को अपने इन प्लांस के लिए मिलती है सबकी वाह-वाह, क्या Airtel, Jio के लिए है खतरा?

bsnl rs 459

बीएसएनएल का Rs 459 का प्लान (BSNL Rs 459 Plan)

बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान की कीमत Rs 459 होती है जिसके साथ पूरे 81 दिन की वैधता ऑफर की जाती है। बात करें प्लान में मिलने वाले लाभ की तो इसमें डेली डाटा बेनिफ़िट शामिल है। इस प्लान के अंदर आपको हर रोज़ 1GB डाटा ऑफर किया जाएगा और डेली डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड कम होकर 40kbps हो जाएगी। यह भी पढ़ें: आज 12 बजे लॉन्च होने वाला है Poco का नया बजट स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले देखें क्या होंगे स्पेक्स

इसके अलावा, BSNL के इस प्लान में कॉलिंग बेनिफ़िट का लाब भी मिल रहा है। इस प्लान में आपको प्रतिदिन 250 मिनट फ्री कॉलिंग के मिलते हैं और हर रोज़ 100 फ्री SMS का लाभ भी मिलता है। यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स एक बार करेंगे ये रिचार्ज तो सैकड़ों दिन की हो जाएगी टेंशन खत्म, देखें कमाल के ऑप्शन

airtel vs vi vs jio vs bsnl

अन्य प्राइवेट कंपनियों की बात करें तो Airtel (एयरटेल) या Vi (वोडाफोन आइडिया) Rs 449 के रिचार्ज प्लान में 56 दिन की वैधता ऑफर करती हैं। वहीं बात करें जियो (Jio) की तो कंपनी Rs 444 का रिचार्ज ऑफर करती है जिसकी वैधता 56 दिन है। यह भी पढ़ें: Festival सीज़न का मज़ा हो जाएगा दोगुना, जब इतने सस्ते में आए ये साउंडबार बढ़ाएंगे एंटर्टेंमेंट

नोट: जियो, बीएसएनएल, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के अधिक रिचार्ज की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo