यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6735 चिपसेट और 1GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी के नए स्मार्टफ़ोन P5W को कंपनी की साइट पर लिस्ट किया गया है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. अभी तक इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
अगर जियोनी P5W स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD IPS ऑनसेल डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6735 चिपसेट और 1GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
इसमें LED फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, GPS और माइक्रो-USB 2.0 फीचर्स मौजूद हैं. इसका डाइमेंशन 143.3x72x8.9mm है और वज़न 153 ग्राम. स्मार्टफोन व्हाइट, ब्लू, रेड, यलो और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. P5W का ऑडियो DTS 3D सराउंड साउंड टेक से लैस है. यह फेस अनलॉक के साथ आएगा.
गौरतलब हो कि, जियोनी ने पिछले महीने मैराथन M5 स्मार्टफोन को भारत में Rs. 17,999 में लॉन्च किया था. जियोनी मैराथन M5 को इसकी लंबी बैटरी लाइफ के लिए जाना जाता है. यह 3010 एमएएच पावर की दो बैटरी के साथ आता है, यानी कुल बैटरी पावर 6020mAh , इस स्मार्टफ़ोन की बैटरी इसकी सबसे खास बात है.