Samsung के दो सस्ते और धांसू स्पेक्स वाले फोन लॉन्च, कीमत कर देगी हैरान

Samsung के दो सस्ते और धांसू स्पेक्स वाले फोन लॉन्च, कीमत कर देगी हैरान
HIGHLIGHTS

Samsung ने अपने Samsung Galaxy A13 और Samsung Galaxy A23 स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है

Galaxy A23 स्मार्टफोन में एक 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी है

Galaxy A13 में भी 50MP का प्राइमेरी कैमरा और एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है

सैमसंग ने चुपचाप देश में दो नए किफायती स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इन सैमसंग फोन्स को इंडिया के बाजार में Galaxy A13 और Galaxy A23 के तौर पर पेश किया गया है। इन दोनों ही मॉडलों की कीमत 20,000 रुपये से कम है, इतना ही नहीं आपको बता देते है कि यह दोनों ही एंड्रॉइड 12-आधारित वनयूआई 4.1 पर चलते हैं। इसके अलावा फोंस में आपको क्वाड रियर कैमरा, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh की बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसी सुविधाएँ भी मिल रही हैं। 

यह भी पढ़ें: 31 मार्च को भारत में लॉन्च होगा OnePlus 10 Pro, इन देशों में भी होगा लॉन्च

क्या है Galaxy A13 और Galaxy A23 की कीमत

कीमत की बात करें तो आपको बता देते है कि सैमसंग गैलेक्सी A13 के बेस्ट मॉडल यानि 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल को मात्र 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। 4GB RAM + 128GB स्टोरेज और टॉप-एंड 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल क्रमशः 15,999 रुपये और 17,499 रुपये में आते हैं। यह स्मार्टफोन चार अलग अलग रंगों में आता है। इस फोन को आप ब्लैक, व्हाइट, लाइट ब्लू और ऑरेंज कलर में खरीद सकेंगे। 

दूसरी ओर, सैमसंग गैलेक्सी A23 के बेस मॉडल यानि 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल को 19,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत 20,999 रुपये तक जाती है। फोन तीन कलर ऑप्शन- लाइट ब्लू, ब्लैक और ऑरेंज में आता है। दोनों डिवाइस Samsung.com पर उपलब्ध होंगे। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि यह कब तक सेल के लिए आने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें: 160km की लंबी रेंज के साथ लॉन्च हुआ Okhi 90 इलैक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और सभी फीचर्स के बारे में

galaxy A13 and Galaxy A23 launched

सैमसंग गैलेक्सी ए13 स्पेसिफिकेशन

स्पेक्स आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि सैमसंग गैलेक्सी ए13 6.6 इंच के टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले के साथ 1080 x 2408 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन वाली स्क्रीन से लैस है, इतना ही नहीं आपको फोन की डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है। 

इसके अलावा फोन में आपको Exynos 850 चिपसेट मिलता है। जिसे माली G52 MP1 GPU के साथ जोड़ा गया है, फोन में आपको 6GB तक रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि गैलेक्सी ए 13 में एक क्वाड रियर कैमरा सिस्टम है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर शामिल है, इसके अलावा इसमें 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो और डेप्थ सेंसर है। फोन में आपो एक 8-मेगापिक्सेल सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। 

Galaxy A13 launched

यह भी पढ़ें: Rs 13,990 वाला OPPO A15s खरीद सकते हैं केवल Rs 10,000 से भी कम में…

इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 25W तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन रिटेल बॉक्स के साथ केवल 15W अडैप्टर आता है। स्मार्टफोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक, डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी शामिल है।

सैमसंग गैलेक्सी ए23 स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग गैलेक्सी ए23 में 6.6 इंच का टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल है। हालांकि इस फोन में कौन से प्रोसेसर को रखा गया है, इसके बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। हालांकि इतना जरूर है कि गैलेक्सी ए23 एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में आपको 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल मिलता है, जिसका जिक्र सैमसंग वेबसाइट पर भी है। इस स्टॉरिज को आप माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के जरिए बढ़ा सकते हैं। यहाँ आपको बता देते है कि सॉफ्टवेयर आदि को देखें तो आपको बता देते है कि इसमें आपको एंड्रॉइड 12 आधारित वनयूआई 4.1 कस्टम स्किन का सपोर्ट मिलता है। 

Galaxy A23 launched

कैमरों आदि की बात करें तो फोन में एक क्वाड रियर कैमरा सिस्टम भी शामिल है जिसमें 5 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 50 मेगापिक्सेल प्राइमेरी शूटर और 2-मेगापिक्सेल मैक्रो और एक डेप्थ सेन्सर भी है। फोन में आपको सेल्फ़ी आदि के लिए एक 8-मेगापिक्सेल का कैमरा भी मिलता है। फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 25W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें: Ajay Devgn ने द कश्मीर फाइल्स के बारे में की ये बात, Runway 34 का ट्रेलर हुआ जारी

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo