Apple Watch Support के साथ ये होगा पहला एंड्रॉयड फोन? 25 जून को वीवो की ओर से किया जा सकता है लॉन्च

HIGHLIGHTS

Vivo X Fold 5 स्मार्टफोन को 25 जून को लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo के इस फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह पहला ऐसा एंड्रॉयड फोन होने वाला है जो Apple Watch के सपोर्ट के साथ आने वाला है।

Vivo के इस फोन के बारे में बहुत सी जानकारी सामने आई है।

Apple Watch Support के साथ ये होगा पहला एंड्रॉयड फोन? 25 जून को वीवो की ओर से किया जा सकता है लॉन्च

Vivo अपनी अगली पीढ़ी के Foldable Phone को लॉन्च करने की तैयार कर रहा है। Vivo के इस फोन को Vivo X Fold 5 के तौर पर 25 जून को लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को एक बेहतरीन स्मार्टफोन के तौर पर इसलिए भी देखा जा रहा है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि यह एंड्रॉयड फोन ऐसा पहला फोन होने वाला है जो Apple Watch के सपोर्ट के साथ आ सकता है। यह एक ऐसा फीचर हो सकता है जो अभी तक के लिए Apple के एकोसिस्टम से बाहर कहीं भी उपलब्ध नहीं है। अगर यह बात सच होती है कि आप इस एंड्रॉयड फोन के साथ पहली दफा Apple Watch को कनेक्ट कर पाएंगे।

अगर इंटरनेट पर आ रही कई रिपोर्ट आदि पर गौर किया जाए तो Vivo के प्रोडक्ट मैनेजर Han Boxiao की ओर से Weibo पर एक पोस्ट किया गया था, इस पोस्ट से आगामी Vivo X Fold 5 को लेकर यह जानकारी दी गई है कि इस फोन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह Apple Watch के साथ भी काम कर सकता है। इस फोन के साथ आप Apple Watch के नोटिफिकेशन, हेल्थ डेटा की ट्रेकिंग आदि Vivo के हेल्थ एप पर ले सकते हैं। इसके अलावा आप अपने फोन से ही iCloud के डेटा तक भी पहुँच सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ना चाहिए बर्फ- ना ये वाला आइटम! घर में बेकार पड़ी ये चीज कूलर को बना देगी AC का बाप! फ्री में कूलर फेंकेगा भकाभक ठंडी हवा

इसके अलावा चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने यह भी जानकारी दी है कि इस फीचर के लिए कंपनी ने Apple के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो Boxiao ने यह भी जानकारी दी है कि फोन पर फोन के साथ आप एप्पल वाच को पूरी तरह से एक्सेस कर पाने वाले हैं।

इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आ रही है कि अगर आपका iPhone आसपास भी नहीं है, इसके बाद भी आप कनेक्ट रह सकते हैं। फोन में डायरेक्ट iCloud का एक्सेस भी मिलने वाला है। इस सुविधा के द्वारा आप अपने अपने iPhone या Mac पर अपनी सभी फाइल आदि को भी मैनेज कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर स्पेक्स आदि की बात करें तो Vivo के इस आगामी Foldable Phone में आपको एक अड्वान्स तकनीकी की डिस्प्ले मिल सकती है। फोन में आपको 8T LTPO पैनल मिल सकता है। यह आपको दोनों ही यानि मेन और कवर डिस्प्ले पर मिलने वाला है। डिस्प्ले पर आपको 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिल सकती है।

इसके अलावा Vivo के इस फोन में आपको एक ट्रिपल 50MP रियर कैमरा मिल सकता है। दो अन्य कैमरा के तौर पर फोन में 32MP का डुअल कैमरा सेटअप भी मिलता है। फोन को स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा Vivo X Fold 5 में एक 6000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग और 30W की वायरलेस चार्जिंग से लैस है।

यह भी पढ़ें: Lava के देसी फोन हुए लॉन्च, इस दिन होगी सेल, देख लो प्राइस से लेकर स्पेक्स की जानकारी

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo