जियोफोन 2 के साथ कंपनी ने पेश किये ये प्रोडक्ट्स

जियोफोन 2 के साथ कंपनी ने पेश किये ये प्रोडक्ट्स
HIGHLIGHTS

JioPhone 2 के अलावा कंपनी ने आज JioGigaFiber, JioGigaTV, Jio स्मार्ट होम सोल्यूशन और JioPhone मानसून हंगामा ऑफर भी पेश किया है।

Company launched these products with Jio Phone 2: आज रिलायंस जियो ने अपने नए जियोफोन 2 की घोषणा की है जो पिछले जियोफोन की जगह लेगा। इस फ़ोन में हॉरिजॉन्टल स्क्रीन व्यूविंग एक्सपीरियंस और फुल कीपेड दिया गया है जो इसे ब्लैकबैरी जैसा लुक देता है। JioPhone 2 के अलावा कंपनी ने आज JioGigaFiber, JioGigaTV, Jio स्मार्ट होम सोल्यूशन और JioPhone मानसून हंगामा ऑफर भी पेश किया है। 

पिछले साल जियो के लॉन्च के बाद सभी को कंपनी की फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस का इंतज़ार था जिसे अब JioGigaFiber के नाम से पेश किया गया है। रजिस्ट्रेशन शुरू होने के साथ JioGigaFiber 1Gbps की स्पीड तक भारत में 15 अगस्त के बाद 1100 शहरों में उपलब्ध होगा। 

JioGigaTV कंपनी का इन्टरनेट कनेक्टेड 4K UHD सेट-टॉप-बॉक्स है जिसमें JioTV, JioCinema, JioSmartLiving, JioStore, JioCloud जैसे Jio ऐप्स मौजूद होंगे। यूज़र्स JioGigaTV बॉक्स के ज़रिए अपने मीडिया को भी अपने TV में ऐड कर सकते हैं, ऐसा करने के लिए यूज़र्स को JioGigaTV के UI में दिया गया मीडियाशेयर ऐप उपयोग करना होगा।

JioPhone मानसून हंगामा ऑफर के तहत कोई भी फीचर फोन यूज़र अपने फोन को एक्सचेंज कर के 501 रूपये की कीमत में जियोफोन पा सकता है। 

जियो की ओर से सबसे चौंकाने वाली घोषणा रही कंपनी का स्मार्ट होम स्पेस में कदम रखना। जियो स्मार्ट होम का अपना एक समूह तैयार कर रहा है जिसमें ऑडियो डोंगल्स, विडियो डोंगल्स, स्मार्ट स्पीकर्स, Wi-Fi एक्सटेंडर्स, स्मार्ट प्लग्स, कनेक्टेड डोरबेल्स, सर्विलांस कैमरा आदि शामिल हैं। ऑडियो डोंगल क्रोमकास्ट ऑडियो जैसे दिखते हैं और विडियो डोंगल अमेज़न फायर TV स्टिक जैसा दिखाई देता है। 

बात करें जियोफोन 2 की तो यह भी जियोफोन की तरह KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और 512MB की रैम और 4GB रोम से लैस है, इसके अलवा इसके स्टोरेज को SD कार्ड के ज़रिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फीचर फोन में 2,000 mAh की बैटरी मौजूद है। डिवाइस में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले मौजूद है और यह 2 मेगापिक्सल के रियर कैमरा तथा VGAफ्रंट-फेसिंग कैमरा से लैस है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस डुअल-सिम, LTE, VoLTE और VoWi-Fi के साथ आता है और FM, ब्लूटूथ, GPS, Wi-Fi, और  NFC सपोर्ट करता है। अब जियो फोन फेसबुक, यूट्यूब और व्हाट्सऐप सपोर्ट के साथ आएगा।

अब Cashify पर अपने पुराने मोबाइल्स बेच कर हाथों-हाथ पेमेंट पाएं। 200 रूपये का अतिरिक्त लाभ पाने के लिए DIGIT कोड का उपयोग करें।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo