ब्लू विवो 8L 20MP सेल्फी कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

HIGHLIGHTS

3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है ये फोन

ब्लू विवो 8L 20MP सेल्फी कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

ब्लू ने अपने विवो सीरीज़ के स्मार्टफोंस को एक नए डिवाइस के साथ अपडेट किया है. डिवाइस का नाम है विवो 8L. ये मीडियाटैक MT6753 SoC  एसओसी SoC के साथ ही फोन ऑक्टा कोर, 1.3GHz प्रोसेसर द्वारा संचालित है. इस स्मार्टफोन में 5.3 इंच का एचडी डिस्प्ले मौजूद है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस फोन में रैम 3GB और इंटरनल स्टोरेज 32GB है. इस फोन का खास फीचर है इसका फ्रंट कैमरा, जो फ्लैश के साथ 20MP का है. वहीं इसका रियर कैमरा 13MP का है.

विवो 8L एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करता है और इस फोन का भार 161 ग्राम है. ये फोन 4,000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो इस फोन का एक आकर्षक फीचर है. साथ ही ये फोन रिवर्स चार्जिंग और OTG कैपेब्लिटी से भई लैस है.

इस स्मार्टफोन में  फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. ये फोन अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध है. अमेज़न पर इसकी कीमत $149.99 (करीब 9775) रुपये है.

सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo