Asus Zenfone 6 Prototypes के ज़रिए स्मार्टफोन के ट्रिपल कैमरा सेटअप का हुआ खुलासा
मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी असुस ने अपने आने वाले नए मोबाइल फोन Asus Zenfone 6 के लिए प्रोटोटाइप्स जारी कर दिए हैं। Asus Zenfone 6 Prototypes के ज़रिए इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कंपनी किस तरह का प्रो़डक्ट लाने वाली है।
वैसे तो अभी असुस की अगली पेशकश, Zenfone 6 आने में कई महीने का समय है लेकिन प्रोटोटाइप की तस्वीरें लीक हो चुकीं हैं। इन लीक हुईं तस्वीरों से आप इस बात का अंदाज़ा आसानी से लगा सकते हैं कि कंपनी किस तरह का प्रोडक्ट मार्किट में उतारने की तैयारी कर रही है। इससे यह भी पता लग रहा है कि असुस के इंजीनियर आने वाले प्रोडक्ट को बनाने में कितनी मेहनत कर रहें हैं। नए स्मार्टफोन को बनाने मे कंपनी तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट कर रही है। ध्यान देने वाली बात ये है कि चूंकि कंपनी ने अभी सिर्फ प्रोटोटाइप जारी किया है, ऐसे में इस बात की सम्भावना है कि आने वाला फाइनल प्रोडक्ट इससे अलग हो सकता है।
Surveyआपको बता दें कि Asus Zenfone 6 को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। इस प्रोटोटाइप में आपको कई डिज़ाइन आईडिया और कैमरा पोज़िशन्स देखने को मिलेंगे। आपको इसमें फ्रंट कैमरा के लिए एक छोटा डिस्प्ले कटआउट भी नज़र आएगा। इन जारी की गयीं तस्वीरों में से एक में आपको डिस्प्ले से घिरा हुआ कैमरा दिखेगा और बाकी तस्वीरों में Essential PH-1 की तरह ही डिस्प्ले कटआउट दिखेगा।
Asus Zenfone 5z की स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स
कंपनी की तरफ से MWC 2018 में Asus Zenfone 5 और Zenfone 5 Lite के साथ Asus Zenfone 5z का भी खुलासा किया गया था। अगर इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें आपको 6.2 इंच की फुल HD+ एड्ज टू एड्ज स्क्रीन मिलती है। यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 845 Chipset पर काम करती है। वहीं अगर हम इसके स्टोरेज की बात करें तो आपको 8GB RAM मिलता है। इसके साथ ही ऑफर के तहत आपको 256GB का इंटरनल स्टोरेज भी इसमें दिया जा रहा है। आपकी फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए इस मोबाइल फ़ोन के बैक पर ड्यूल कैमरा सेट-अप दिया गया है जो 1.4 माइक्रॉन पिक्सेल के साथ 12 मेगापिक्सेल के प्राइमरी सेंसर से लैस होगा। वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल सेकेंडरी सेंसर के साथ होगा जिससे आप 120 डिग्री वाइड एंगल में फोटो कैप्चरिंग के साथ पोर्ट्रेट मोड में शॉट्स ले सकतें हैं।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile