असुस आज भारत में लॉन्च करेगा दो नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोंस, देखें लाइव स्ट्रीम
असुस आज दो नए एंट्री-लेवल मोबाइल फोंस को लॉन्च करने जा रहा है जो फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव फोंस होंगे।
असुस आज भारत में दो नए Zenfone स्मार्टफोंस लॉन्च करने के लिए तैयार है। कम्पनी ने अभी इन स्मार्टफोंस के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है, हालांकि ये आगामी ये सामने आ चुका हुआ कि ये मोबाइल फोंस एंट्री-लेवल डिवाइसेज होंगे। ये मोबाइल फोंस खासतौर से फ्लिपकार्ट पर सेल किए जाएंगे। असुस आज के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर दोपहर 1:30PM से शुरू करेगा।
Surveyरुमर्स की बात करें तो आज असुस दो नए एंट्री-लेवल जेनफोन स्मार्टफोंस लॉन्च करेगा जो प्रसिद्ध रेड्मी 6-सीरीज़ के फोंस को टक्कर देंगे। ये फोंस Asus Zenfone Max Pro M1 के किफायती और लाइट मॉडल्स होंगे।
At ASUS, we are constantly looking to innovate and make our products befitting to the Indian Market. Tune in to the live stream on 17th October and witness the launch of our two new smartphones in India! Including a Global First! Watch this space for more. pic.twitter.com/3EONkpkL2i
— ASUS India (@ASUSIndia) 14 October 2018
असुस की ओर से अप्रैल में पेश किया गया पहला स्टॉक एंड्राइड Zenfone Max Pro M1 एक सफल कदम रहा है। यह ख़बरें भी सामने आ रही हैं कि कम्पनी जल्द इस डिवाइस की जगह लेने के लिए नया फोन लॉन्च करेगी।
Asus Zenfone Max Pro M2 और Zenfone Max M2 को रूस की यूरेशियन इकोनोमिक कमीशन की सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में देखा गया है। इन फोंस को ZB633KL और ZB631KL मोडल नंबर के साथ देखा गया था। ये डिवाइसेज एंड्राइड 8.0 ओरियो पर काम करेंगे लेकिन ये वो डिवाइसेज नहीं हैं जिन्हें आज भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile