Apple जल्द भारत में अपने हाई-एंड आईफोंस को बनाना करेगा शुरू
2019 की शुरुआत से Foxconn भारत में आईफोन X जनरेशन के फोंस को बनाना शुरू करेगा।
ख़ास बातें
- एप्पल 2019 से अपने टॉप-एंड डिवाइसेज़ बनाएगा
- Foxconn श्रीपेरुमबुदुर के प्लांट पर करेगा Rs 2500 करोड़ खर्च
- ये आईफोंस iPhone X की सीरीज़ से होंगे
Surveyएप्पल भारत में अपनी टॉप-एंड आईफोंस को असेम्बल करना शुरू कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के ज़रिए यह ख़बर सामने आई है कि भारत में 2019 से देश में Foxconn यूनिट्स में फोंस का निर्माण किया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब ताईवानी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर भारत में प्रोडक्ट्स बनाएगा। सोर्स का यह भी कहना है कि इस तरह एप्पल बहरत में अपनी बिज़नेस को एक अगले पढ़ाव पर ले जाएगा।
श्रीपेरुमबुदुर, तमिलनाडु में स्थित Foxconn के प्लांट में यह मैन्युफैक्चरिंग शुरू की जाएगी। तमिलनाडु के उद्योग मंत्री M C Sampath ने बताया कि, फोक्सकॉन अपने प्लान्स को बढ़ाने के लिए Rs 2500 करोड़ खर्च करेगा जिसमें आईफोन का प्रोडक्शन भी शामिल है। इस इन्वेस्टमेंट से 25,000 नोकरियां भी आ सकती हैं।
अभी तक एप्पल बैंगलोर में स्थित Wistron Corp के यूनिट के ज़रिए अपने लोअर-कॉस्ट iPhone SE और iPhone 6S को ही बना रहा था। Counterpoint के अनुसार, भारत में एप्पल की आधी सेल आईफोन 8 से पुराने मॉडल्स के ज़रिए होती है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट से पता चला था कि iPhone 8 और iPhone 8 Plus मॉडल्स की डिमांड अधिक बढ़ी है। एक सप्लाई चैन सोर्स ने बताया कि, “iPhone XR का प्रोडक्ट्स अपने अधिकांश क्षमता पर नहीं पहुंच पा रहा है। सप्लायर्स को iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लिए 5 मिलियन से अधिक यूनिट्स का कंबाइन ऑर्डर मिल रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल ने इस तिमाही अपने पुराने आईफोन मॉडल्स के 20 मिलियन यूनिट्स तैयार किए हैं। iPhone 8 Plus का मुख्य सप्लायर Foxconn है जबकि छोटी-स्क्रीन मॉडल यानी iPhone 8 का मैन्युफैक्चरर Pegatron है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile
