Acer ने स्मार्टफोन की दुनिया में रखा कदम, Acer Super ZX सीरीज की पहली सेल आज, मात्र 9 हजार में मिलेगा फोन

HIGHLIGHTS

हाल ही में Acer ने दो रोमांचक स्मार्टफोन्स: Acer Super ZX और Acer Super ZX Pro लॉन्च किए थे।

इन दोनों स्मार्टफोन्स की पहली सेल आज, 26 मई को शुरू हो रही है।

अगर आपका बजट कम है तो ये मॉडल्स आपके बजट में एकदम फिट बैठ सकते हैं।

Acer ने स्मार्टफोन की दुनिया में रखा कदम, Acer Super ZX सीरीज की पहली सेल आज, मात्र 9 हजार में मिलेगा फोन

टेक दिग्गज Acer, जिसे इसके लैपटॉप्स और स्मार्ट TVs के लिए जाना जाता है, ने अब स्मार्टफोन की दुनिया में भी कदम रख दिया है। हाल ही में Acer ने भारतीय बाजार में दो रोमांचक स्मार्टफोन्स: Acer Super ZX और Acer Super ZX Pro लॉन्च किए थे। अब इन दोनों स्मार्टफोन्स की पहली सेल आज, 26 मई को शुरू हो रही है। अगर आप बाजार में एक नया स्मार्टफोन खरीदने निकले हैं, तो ये बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इन डिवाइसेज की सेल आज शाम 6 बजे से शुरू होने वाली है और आप इन्हें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद सकते हैं, जिसने Acer Super ZX और Super ZX Pro के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी बनाई है। अगर आपका बजट कम है लेकिन फिर भी एक फीचर से भरपूर फोन चाहते हैं, तो ये मॉडल्स आपके बजट में एकदम फिट बैठ सकते हैं, क्योंकि इनकी कीमतें 10000 रुपए से कम में शुरू होती हैं।

यह भी पढ़ें: रियल लाइफ पर बनी 2024 की ये सीरीज देख गले में अटक जाएगी सांस, IMDb रेटिंग 8.5, जीता बेस्ट सीरीज का खिताब

Acer Super ZX, Super ZX Pro की भारत में कीमत

एसर ने सुपर ZX और सुपर ZX प्रो को पिछले महीने पेश किया था और स्मार्टफोन के शौकीन इनकी उपलब्धता का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। तो आपको बता दें कि एसर सुपर ZX की कीमत 9,990 रुपए है, जबकि एसर सुपर ZX प्रो मॉडल 17,990 रुपए में आता है। आइए अब दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स जानते हैं। इन्ट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत ZX मॉडल आपको 8,999 रुपए में मिल सकता है।

Acer Super ZX के स्पेसिफिकेशन्स

एसर सुप ZX में एक 6.8-इंच की डिस्प्ले है जो FHD+ रेज़ोल्यूशन के साथ OTT स्ट्रीमिंग के लिए शानदार अनुभव देती है। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया है, जो मल्टीटास्किंग और हल्की गेमिंग के लिए परफेक्ट है। यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप में 64MP मेन कैमरा और 2MP मैक्रो और डेप्थ सेंसर मिलते हैं। साथ ही सेल्फ़ी के लिए एक 13MP का फ्रन्ट कैमरा है।

Acer Super ZX Pro के स्पेसिफिकेशन्स

वहीं दूसरी ओर, एसर सुपर ZX प्रो में 6.7-इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट देती है। यह डिवाइस एक पावरफुल मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 चिप पर चलता है। इस मॉडल में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज शामिल है। इसमें भी फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP मेन सेंसर के साथ 5MP और 2MP के सेंसर मिलते हैं। इसमें भी 13MP सेल्फ़ी कैमरा है। इस डिवाइस को पावर देने वाली 5000mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़ें: Google Pixel 10 Leaks: लॉन्च से पहले ऐड शूट में सामने आया डिजाइन, टैगलाइन, AI फीचर्स और अन्य डिटेल्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo