एसर लिक्विड M330 स्मार्टफ़ोन के खासियत है कि ये विंडोज 10 मोबाइल पर चलता है. इसमें ग्लांस स्क्रीन भी है, इसकी मदद से यूज़र स्मार्टफोन को पूरी तरह से अनलॉक किए बिना नोटिफिकेशन देख पाएंगे.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी एसर ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन लिक्विड M330 लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फ़ोन को 99.99 डॉलर (लगभग Rs. 6,650) की कीमत के साथ पेश किया है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
एसर लिक्विड M330 स्मार्टफ़ोन के खासियत है कि ये विंडोज 10 मोबाइल पर चलता है. इसमें ग्लांस स्क्रीन भी है, इसकी मदद से यूज़र स्मार्टफोन को पूरी तरह से अनलॉक किए बिना नोटिफिकेशन देख पाएंगे. इस फ़ोन में 1.1GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 (MSM8909) प्रोसेसर मौजूद है. फ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन को 4.5-इंच की FWVGA डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है. साथ ही फ़ोन में 1GB की रैम भी दी गई है.
इसके साथ ही बता दें कि, एसर लिक्विड M330 स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. साथ ही फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का ही रियर कैमरा भी मौजूद है. फ़ोन का डाइमेंशन 136×66.5×9.6mm है. फ़ोन में 2000mAh की बैटरी दी गई है.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 4G, वाई-फाई 802.11 B/G/N, ब्लूटूथ 4.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वैसे बता दें कि, एसर ने अपने लिक्विड M330 स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर महीने में IFA 2015 कॉन्फ्रेंस के दौरान पेश किया था.