केवल 40 मिनट के चार्ज में धड़ल्ले से चलेगा Tecno Pova 3, 7000mAh की बैटरी वाला सस्ता फोन

केवल 40 मिनट के चार्ज में धड़ल्ले से चलेगा Tecno Pova 3, 7000mAh की बैटरी वाला सस्ता फोन
HIGHLIGHTS

Tecno Pova 3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh है।

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि फोन को भारत में Amazon के जरिए बेचा जा रहा है।

यह MediaTek Helio G88 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 90Hz LCD डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 33W फास्ट चार्जिंग और 7000mAh की बड़ी बैटरी है।

Tecno Pova 3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि फोन को भारत में Amazon के जरिए बेचा जा रहा है। यह MediaTek Helio G88 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 90Hz LCD डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 33W फास्ट चार्जिंग और 7000mAh की बड़ी बैटरी है। आइए जानें फोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और ऑफर्स।

टेक्नो पोवा 3 फोन की कीमत, ऑफर (Tecno Pova 3 ki kimat aur offer)

भारत में Tecno Pova 3 की कीमत बेस 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 11,499 रुपये और 6GB + 128GB मॉडल के लिए 12,999 रुपये है। हैंडसेट की सेल अमेज़न पर शुरू हो गई है।

Tecno Pova 3 launch hua

यह भी पढ़ें: Xiaomi 12 Ultra के स्पेक्स हुए लीक, जुलाई में होगा लॉन्च

TECNO POVA 3 इलेक्ट्रिक ब्लू, टेक सिल्वर और इको ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है और स्मार्टफोन पर लॉन्च ऑफर में स्टैंडर्ड चार्टर्ड, येस बैंक और HSBC बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई भुगतान शामिल है, जिसमें 7.5% की तत्काल छूट है।

टेक्नो पोवा 3 के स्पेक्स और फीचर (Tecno Pova 3 ke specs aur feature)

टेक्नो पोवा 3 पहला टेक्नो फोन है जिसमें 7000mAh की बैटरी है। इससे पहले कभी किसी फोन में इतनी ताकतवर बैटरी नहीं थी। परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर को गेमिंग के लिए माली जी55 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। टेक्नो पोवा 3 में 6.9 इंच का फुल एचडी+ डॉट इन डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Tecno Pova 3 launch hua

6GB रैम के साथ, इसे मेमोरी फ्यूजन तकनीक की मदद से 11GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। 7000mAh की बैटरी के साथ कंपनी का दावा है कि यह फोन लगातार 14 घंटे की गेमिंग टाइमिंग ऑफर कर सकता है। 7000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग का फायदा मिलता है। सिर्फ 40 मिनट चार्ज करने पर फोन का 50% बैटरी बैकअप बन जाता है।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 2T को 80W चार्जिंग और डिमेंसिटी 1300 चिपसेट के साथ इस दिन किया जाएगा लॉन्च

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo