गजब डिस्काउंट में मिल रहा 6000mAh बैटरी वाला किफायती सैमसंग फोन, डील देख खरीदने टूट पड़ी भीड़

HIGHLIGHTS

Galaxy M35 स्मार्टफोन एक बढ़िया मिड-रेंज वैल्यू ऑफर करता है।

फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 6000 रुपए से ज्यादा की छूट के साथ उपलब्ध है।

इस फोन में एक 6.62-इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है।

गजब डिस्काउंट में मिल रहा 6000mAh बैटरी वाला किफायती सैमसंग फोन, डील देख खरीदने टूट पड़ी भीड़

Samsung Galaxy M35 स्मार्टफोन एक बढ़िया मिड-रेंज वैल्यू ऑफर करता है। इस डिवाइस को अपनी कीमत से लेकर परफॉर्मेंस तक हर चीज के लिए बाजार में अच्छा बताया गया है। यह हैंडसेट एक एमोलेड डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, एक्सिनोस प्रोसेसर और एक बड़ी बैटरी के साथ आता है। शुरुआत में यह भारत में 19,999 रुपए में लॉन्च हुआ था, लेकिन फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 6000 रुपए से ज्यादा की छूट के साथ उपलब्ध है, जिससे यह ग्राहकों के लिए लगभग 14000 रुपए के बजट में एक आकर्षक डील बनता है।

अगर आप 5G को सपोर्ट करने वाला एक अच्छा बजट फोन तलाश रहे हैं, जो शानदार बैटरी लाइफ और डीसेंट परफॉर्मेंस ऑफर करता हो, तो Galaxy M35 एक दमदार डील है। आइए देखते हैं कि फ्लिपकार्ट पर इस डील का ज्यादा से ज्यादा फायदा कैसे उठाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: सस्पेंस से भरी 5 जोरदार हिन्दी फिल्में, हर मोड़ पर मिलता है नया झटका, क्लाइमैक्स देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Samsung Galaxy M35 फ्लिपकार्ट डील

सैमसंग गैलेक्सी एम35 का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट अभी फ्लिपकार्ट पर 6080 रुपए की सीधी छूट के साथ केवल 13,919 रुपए में लिस्टेड है। इसके अलावा, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 696 रुपए का अतिरिक्त कैशबैक भी ऑफर कर रहा है। इस फोन को आप तीन कलर ऑप्शंस — थंडर ग्रे, मूनलाइट ब्लू और डेब्रेक ब्लू में खरीद सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी M35 के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग के इस फोन में एक 6.62-इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है, इसका मतलब है कि यह फोन अच्छे खासे स्मूद डिस्प्ले के साथ आपको मिल रहा है। फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज शामिल है। फोन में Exynos 1380 प्रोसेसर भी मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एक 50MP का OIS प्राइमरी कैमर दिया है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी है। इसके साथ साथ फोन में आपको एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल रहा है। इसमें एक 6000mAh की बैटरी है जो 25W की फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ आती है।

यह भी पढ़ें: चिपचिपी गर्मी में AC-कूलर का भी ‘बाप’ है ये डिवाइस, उमस को जड़ से कर देगा छूमंतर

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo