चिपचिपी गर्मी में AC-कूलर का भी 'बाप' है ये डिवाइस, उमस को जड़ से कर देगा छूमंतर

हवा में नमी

गर्मी के साथ-साथ जब बारिश होती है तो हवा में नमी बढ़ जाती है, जिससे हर वक्त उमस बनी रहती है।

घुटन और बदबू

इस उमस के कारण घुटन और बदबू तो होती ही है, साथ में अक्सर एलर्जी जैसी समस्या भी सामने आती है।

AC-कूलर काफी नहीं

उमस से राहत के लिए केवल कूलर या AC काफी नहीं होते, इसके लिए आपको एक और डिवाइस घर में रखना चाहिए।

डीह्यूमिडिफ़ायर

वह डिवाइस है डीह्यूमिडिफ़ायर, जो हवा में मौजूद नमी को खींचकर टैंक में जमा कर लेता है। यह एक स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक मशीन है।

हेल्थ के लिए अच्छा

नमी को खत्म कर देने से उमस और घुटन नहीं होती, जिससे आराम मिलता है और स्वास्थ्य भी ठीक रहता है।

कहां रखना चाहिए

ये डिवाइस खासकर उन जगहों के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है जहां सीलन और बदबू जैसी दिक्कतें हों।

AC-कूलर की परफॉर्मेंस

इसकी एक बड़ी खासियत यह भी है कि यह AC और कूलर की परफॉर्मेंस को भी बेहतर करता है।

किफायती कीमत

डीह्यूमिडिफ़ायर की कीमत भी किफायती होती है। इस डिवाइस को आप 12 से 15 हजार रुपए तक में खरीद सकते हैं।