देश की सबसे लोकप्रिय स्कूटर कंपनियों में से एक TVS का जूपिटर स्कूटर भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में से एक है। ज्यूपिटर स्कूटरों के प्रति ग्राहकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए TVS Motors ने एक नया Jupiter मॉडल लॉन्च किया है। TVS के नए स्कूटर का नाम TVS Jupiter ZX है। टीवीएस (TVS) ने नए स्कूटर में टीवीएस (TVS) स्मार्टक्सोनेक्ट तकनीक का इस्तेमाल किया है। टीवीएस (TVS) जुपिटर (Jupiter) जेडएक्स (ZX) भारत में 80,973 रुपये में उपलब्ध होगा। TVS का यह स्कूटर भारत का पहला 110 सीसी वाला स्कूटर होने जा रहा है। TVS ने नए मॉडल में कुछ दिलचस्प फीचर भी शामिल किये हैं। नई सुविधाओं में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और वॉयस असिस्टेंस सिस्टम शामिल हैं। जुपिटर (Jupiter) जेडएक्स (ZX) दो रंगों मैट ब्लैक और कॉपर ब्रॉन्ज में उपलब्ध है।
टीवीएस (TVS) जुपिटर (Jupiter) ZX के स्पेसिफिकेशन और फीचर
TVS Jupiter Grande एडिशन पहले 110 सीसी सेगमेंट में स्कूटर के तौर पर आया था। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का इस्तेमाल किया गया था, वही यह तकनीक ZX मॉडल में मिल सकती है। हालांकि, ग्राहकों को पहली बार स्मार्टक्सोनेक्ट तकनीक मिलने वाली है। ब्लूटूथ इनेबल्ड टेक्नोलॉजी टीवीएस (TVS) स्मार्टक्सोनेक्ट की मदद से ग्राहक टीवीएस (TVS) कनेक्ट एप के जरिए स्कूटर को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकेंगे।
टीवीएस (TVS) कनेक्ट ऐप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों के लिए उपलब्ध है। डिजिटल कंसोल, वॉयस असिस्टेंट के साथ-साथ नेविगेशन असिस्ट और एसएमएस अलर्ट के अलावा वॉयस कॉल अलर्ट जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं के साथ नए टीवीएस (TVS) स्कूटर से ग्राहकों को फायदा होगा।
वॉयस असिस्टेंट की मदद से ग्राहक अपने नए जूपिटर जेडएक्स (ZX) के कुछ फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। वॉयस कमांड फीचर भी ड्राइवरों को ब्लूटूथ कनेक्टेड हेडफोन या हेलमेट कनेक्ट करने की अनुमति देता है। नए जुपिटर (Jupiter) मॉडल में एक स्पीडोमीटर है, जो ड्राइवर के हेडफ़ोन पर ऑडियो फीडबैक के रूप में उपलब्ध है। स्कूटर का पैनल सिल्वर ओक कलर में आएगा। स्कूटर के अन्य डिजाइन भी काफी दिलचस्प हैं। TVS Jupiter ZX में ग्राहकों को ड्यूल टोन सीटें, नए डिजाइन पैटर्न और अन्य जुपिटर (Jupiter) मॉडल की तरह ही पिलियन के लिए एक रियर बैकरेस्ट मिलेगा।
जुपिटर (Jupiter) ZX का 110cc इंजन 7,500 RPM पर 8Hp तक और 5,500 RPM पर 8.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। नए मॉडल में इंटेलिगो टेक्नोलॉजी, आईटच स्टार्ट और इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर शामिल हैं। ग्राहकों को एलईडी हेडलैंप, 2 लीटर का ग्लोबॉक्स मोबाइल चार्जर, फ्रंट डिस्क ब्रेक और 21 लीटर का बड़ा स्टोरेज भी मिलेगा।
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile