Reliance Jio का धमाका ऑफर, इन यूजर्स को एक साल के लिए मिल रहा 100GB डेटा, देखें आपको कैसे मिलेगा

Reliance Jio का धमाका ऑफर, इन यूजर्स को एक साल के लिए मिल रहा 100GB डेटा, देखें आपको कैसे मिलेगा
HIGHLIGHTS

Reliance Digital ने 100GB के फ्री डेटा के साथ एक नए HP स्मार्ट सिम लैपटॉप की घोषणा की है।

एचपी स्मार्ट सिम लाइफ अपनी तरह का पहला स्मार्ट एलटीई लैपटॉप ऑफर है जो उपयोगकर्ताओं को 100GB डेटा के साथ जियो डिजिटल लाइफ के लाभों का आनंद लेने की सुविधा देता है।

जब आप एक योग्य डिवाइस खरीदते हैं, तो आप बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक नया जियो सिम प्राप्त कर सकते हैं, जो 1 वर्ष के लिए 100GB फ्री डेटा के साथ आता है, इस प्लान की कीमत 1500 रुपये है।

Reliance Digital ने 100GB के फ्री डेटा के साथ एक नए HP स्मार्ट सिम लैपटॉप की घोषणा की है। एचपी स्मार्ट सिम लाइफ अपनी तरह का पहला स्मार्ट एलटीई लैपटॉप ऑफर है जो उपयोगकर्ताओं को 100GB डेटा के साथ जियो डिजिटल लाइफ के लाभों का आनंद लेने की सुविधा देता है। हालांकि यह ऑफर कुछ ही लोगों को मिलता है। अब सवाल उठता है कि आखिर किन लोगों को यह ऑफर मिलने वाला है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यदि आप एचपी से स्मार्ट एलटीई लैपटॉप खरीदते हैं, तो आप 100GB मुफ्त डेटा प्राप्त कर सकते हैं। इसका सीधा सा अर्थ है कि सभी को यह फ्री डेटा का लाभ और ऑफर का लाभ नहीं मिलने वाला है। 

ऐसा भी कहा जा सकता है कि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए विशेष रूप से, उपयोगकर्ताओं को एक Jio HP स्मार्ट सिम की आवश्यकता है। 

यह भी पढ़ें: Bharti Airtel के ये प्लान Rs 500 से कम में ऑफर करते हैं बेस्ट OTT बेनेफिट

किन लोगों को मिलेगा ये लाभ? 

Jio Huge offer with HP laptop

मुफ्त 100GB डेटा ऑफर चुनिंदा HP लैपटॉप के नए ग्राहकों के लिए लागू है। इसलिए यदि आप 100GB फ्री में प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप किसी भी लैपटॉप को ऐसे ही नहीं चुन सकते हैं, क्योंकि आपको इस ऑफर का लाभ किसी भी लैपटॉप के साथ नहीं मिलने वाला है, अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको नए एचपी एलटीई लैपटॉप के साथ नए जियो सिम की सदस्यता लेने की जरूरत है, इसके साथ ही आपको 365 दिनों की वैलिडीटी (1500 रुपये की कीमत में) के साथ 100GB डेटा प्राप्त होगा। हालांकि आपको एक HP लैपटॉप का इसके लिए चयन करना होगा। वर्तमान में, दो योग्य मॉडल हैं जिन्हें उपयोगकर्ता खरीद सकते हैं, जैसे HP 14ef1003tu और HP 14ef1002tu। इन लैपटॉप आदि को खरीदने के साथ ही आपको इस ऑफर का लाभ मिलने वाला है। 

जब आप एक योग्य डिवाइस खरीदते हैं, तो आप बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक नया जियो सिम प्राप्त कर सकते हैं, जो 1 वर्ष के लिए 100GB  फ्री डेटा के साथ आता है, इस प्लान की कीमत 1500 रुपये है। एक बार 100GB डेटा समाप्त हो जाने के बाद, इंटरनेट की स्पीड घटकर 64Kbps  तक कम हो जाएगी। उपयोगकर्ता अतिरिक्त हाई स्पीड 4G डेटा के लिए MyJio या Jio.com से उपलब्ध डेटा पैक / प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं और हाई स्पीड का आनंद ले सकते हैं। 

कैसे ऑफलाइन आपको मिलने वाला है ये ऑफर 

  • आप एक नया एचपी स्मार्ट सिम लैपटॉप खरीदने के लिए निकटतम रिलायंस डिजिटल स्टोर पर जा सकते हैं। यहाँ आपको यह ऑफर मिल जाने वाला है। 
  • यहाँ जाकर आप इस ऑफर के लिए जानकारी प्राप्त करने के से ही इस ऑफर का लाभ भी यहाँ उठा सकते हैं, बस आपको यहाँ मौजूद कर्मचारियों को इस ऑफर के बारे में डीटेल देने को आपको कहना होगा। 
  • यहाँ आपको अपने डॉक्यूमेंट आदि की भी जानकारी देनी होगी। 
  • अब SIM के एक्टिवेट होने के बाद आपको इसए एचपी स्मार्ट सिम लैपटॉप में डालना होगा। 
  • इतना करने मात्र से आप इस ऑफर और फ्री इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Microsoft और Netflix ने मिलाया हाथ, जल्द पेश करेगा सस्ता प्लान

Jio Huge offer with HP laptop

ऑनलाइन इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए क्या किया जाए? 

  •  नया एचपी स्मार्ट सिम लैपटॉप खरीदने के लिए RelianceDigital.in या JioMart.com पर जाएं। 
  • एक बार जब आप लैपटॉप आपके घर डिलीवर हो जाता है तो इसए खरीदने के 7 दिनों के भीतर बिल और लैपटॉप के साथ निकटतम रिलायंस डिजिटल स्टोर पर जाएं।
  • फिर आप स्टोर के कार्यकारी को एचपी स्मार्ट सिम लैपटॉप 100GB डेटा ऑफर (एफआरसी 505) पर एक नया जियो कनेक्शन एक्टिवेट करने को कहें। 
  • एक बार फिर से आपको अपने डॉक्यूमेंट यहाँ दिखाने होंगे। 
  • अब SIM के एक्टिवेट होने के बाद आपको इसए एचपी स्मार्ट सिम लैपटॉप में डालना होगा। 
  • अब आप हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: SSD खरीदते समय न करें ये गलती, जानिए कुछ बेस्ट ऑप्शन

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo