शंघाई के निकट वुझेन में आयोजित चीन के सरकारी 'वर्ल्ड इंटरनेट सम्मेलन' के चौथे संस्करण में भाग लेते हुए पिचाई ने कहा कि चीन के बहुत से छोटे व मध्यम आकार के व्यवसाय गूगल का लाभ लेकर अपने उत्पादों को चीन के बाहर ले जा रहे हैं.
चीन के साथ एक सौहार्द्रपूर्ण रिश्तों की बहाली का संकेत देते हुए गूगल के भारत में जन्मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने रविवार को कहा कि गूगल के तमाम कार्य वास्तव में चीनी कंपनियों की मदद करते हैं. साउथ चाइना मार्निग पोस्ट की रपट के मुताबिक, शंघाई के निकट वुझेन में आयोजित चीन के सरकारी 'वर्ल्ड इंटरनेट सम्मेलन' के चौथे संस्करण में भाग लेते हुए पिचाई ने कहा कि चीन के बहुत से छोटे व मध्यम आकार के व्यवसाय गूगल का लाभ लेकर अपने उत्पादों को चीन के बाहर ले जा रहे हैं.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
गूगल वेबसाइट व कंपनी के यूट्यूब सहित ज्यादातर उत्पाद को चीन में प्रतिबंधित किया गया है.