Nokia-Vi ने 5G टेस्टिंग में तोड़े सारे रिकार्ड, हासिल की अबतक की हाई स्पीड, Jio रह गया बहुत पीछे

Nokia-Vi ने 5G टेस्टिंग में तोड़े सारे रिकार्ड, हासिल की अबतक की हाई स्पीड, Jio रह गया बहुत पीछे
HIGHLIGHTS

ऐसा कहा जा सकता है कि इंडिया में अगर आप फास्ट (Fast) इंटरनेट (Internet) इस्तेमाल करने का सपना देख रहे हैं तो आपको कुछ इंतज़ार करना पड़ सकता है

नोकिया (Nokia) ने बुधवार को वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के साथ ई-बैंड (e-Band) के माध्यम से 5G (5जी) सेवाओं के परीक्षण (Testing) के लिए उन क्षेत्रों में अपनी साझेदारी की घोषणा की जहां फाइबर (Fiber) को तैनात करना चुनौतीपूर्ण है

इसके अलावा कंपनी ने कहा कि उसने Vodafone Idea Network पर 9.85 गीगाबाइट प्रति सेकंड की स्पीड हासिल की है, जो अपने आप में एक रिकार्ड है

ऐसा कहा जा सकता है कि इंडिया में अगर आप फास्ट (Fast) इंटरनेट (Internet) इस्तेमाल करने का सपना देख रहे हैं तो आपको कुछ इंतज़ार करना पड़ सकता है, असल में अभी हाल ही में सामने आया है कि टेलीकॉम कंपनियों ने 5G (5जी) टेस्टिंग (Testing) के लिए सरकार से एक साल का समय और मांगा है, लेकिन इसके बाद भी 5G (5जी) टेस्टिंग (Testing) देश में निरंतर चल रही है, आपको बात देते है कि नोकिया (Nokia) ने बुधवार को वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के साथ ई-बैंड (e-Band) के माध्यम से 5G (5जी) सेवाओं के परीक्षण (Testing) के लिए उन क्षेत्रों में अपनी साझेदारी की घोषणा की जहां फाइबर (Fiber) को तैनात करना चुनौतीपूर्ण है। इसके अलावा कंपनी ने कहा कि उसने Vodafone Idea Network पर 9.85 गीगाबाइट प्रति सेकंड की स्पीड हासिल की है। इसके लव आपको बात देते है कि यह परीक्षण (Testing) गुजरात के गांधीनगर में किया गया था। 

यह भी पढ़ें: Nokia अपना पहला Tablet T20 बहुत जल्द भारत में करेगा लॉन्च, दिवाली के अवसर पर एंट्री ले सकता है नया बजट टैबलेट

कंपनी ने एक ट्वीट में कहा, "हम उन क्षेत्रों में जहां फाइबर (Fiber) को तैनात करना चुनौतीपूर्ण है, ई-बैंड (e-Band) के माध्यम से स्मॉलसेल और मैक्रोसेल्स को फाइबर (Fiber) जैसी स्पीड से जोड़कर 5G (5जी) सेवाएं देने के लिए टेस्टिंग (Testing) में Vi (Vodafone Idea) के साथ साझेदारी करके खुश हैं।"

परीक्षण (Testing) के लिए, ब्रांड ने ई-बैंड (e-Band) (60GHz से 90GHz) स्पेक्ट्रम (Spectrum) के माध्यम से "फाइबर (Fiber) जैसी" स्पीड के साथ स्मॉल सेल्स और माइक्रोसेल्स को एक साथ जोड़ा है।

यह भी पढ़ें: Netflix, Amazon Prime से लेकर Zee5 और Disney+ Hotstar पर आने वाली हैं ये Hindi फिल्में और वेब सीरीज़

फर्म ने कहा, "वीआई (वोडाफोन आइडिया) (Vodafone Idea) के साथ, हमने 80 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम (Spectrum) में ई-बैंड (e-Band) माइक्रोवेव (Microwave) का उपयोग करके 9.85G (5जी)bps बैकहॉल कैपेसिटी (Capacity) हासिल की, जिससे 5G (5जी) की वास्तविक क्षमता (Capacity) का पता चलता है।"

यह भी पढ़ें: 6G पर शुरू होने वाला है काम, जानिए कितनी होगी इंटरनेट स्पीड और कैसे मिनटों में होगा घंटों वाला काम

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) वर्तमान में 3.3GHz-3.6GHz बैंड और mmWave बैंड (24.25G (5जी)Hz-28.5G (5जी)Hz) में ट्रायल (Trial) स्पेक्ट्रम (Spectrum) का उपयोग करके भारत में 5G (5जी) टेस्टिंग (Testing) कर रही है।

इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

वीआई (Vi) (Vodafone Idea) को 5G (5जी) नेटवर्क (Network) परीक्षणों के लिए पारंपरिक 3.5 गीगाहर्ट्ज़ (GHz) स्पेक्ट्रम (Spectrum) बैंड के साथ, डीओटी द्वारा 26 गीगाहर्ट्ज़ (GHz) जैसे एमएमवेव high-Band आवंटित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: इस टेलिकॉम कंपनी की ओर से यूजर्स को मिला Diwali Dhamaka Offer, फ्री में दे रहा ये अनलिमिटेड Recharge प्लान

इससे पहले, वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने कहा था कि उसने पुणे में चल रहे 5G (5जी) परीक्षणों के दौरान 3.7 जीबीपीएस (Gbps) से अधिक हाई स्पीड हासिल की थी। कंपनी ने गांधीनगर और पुणे में 3.5 Ghz बैंड 5G (5जी) ट्रायल (Trial) (5G (5जी) Trial) नेटवर्क (Network) में 1.5 Gbps तक की पीक डाउनलोड स्पीड हासिल करने का भी दावा किया है। दूरसंचार (Telecom) विभाग (Department) ने मई में रिलायंस (Reliance) जियो (Jio), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन (Vodafone) के आवेदनों को मंजूरी दी थी और बाद में एमटीएनएल (MTNL) ने 5G (5जी) परीक्षण (Testing) के लिए आवेदन किया था।

यह भी पढ़ें: महज़ Rs 1999 में हो सकता है नया JioPhone Next 4G, जानें कब और कैसे मिलेगा ऑफर

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo