60-घंटे का प्लेबैक टाइम और Dolby Audio का सपोर्ट, Mivi के धाकड़ ईयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत
Mivi ने को भारत में अपने नए SuperPods Concerto TWS इयरफोन्स लॉन्च कर दिए हैं. ये इयरफोन्स 35dB तक Active Noise Cancellation (ANC) सपोर्ट के साथ आते हैं. इसमें 3D साउंडस्टेज टेक्नोलॉजी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये केस के साथ कुल 60 घंटे का यूज टाइम देते हैं.
SurveyHi-Res Audio सर्टिफिकेशन और Dolby Audio के साथ-साथ LDAC ऑडियो कोडेक सपोर्ट करने वाले ये इयरफोन्स ‘Make in India’ पहल का हिस्सा हैं. आइए, आपको इनके बारे में डिटेल में बताते हैं.
Mivi SuperPods Concerto: कीमत और उपलब्धता
Mivi SuperPods Concerto की कीमत भारत में 3,999 रुपये रखी गई है. ये चार कलर ऑप्शन्स—Metallic Blue, Mystic Silver, Royal Champagne और Space Black—में उपलब्ध हैं. आप इन्हें Flipkart, Amazon, Mivi India की वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
Mivi SuperPods Concerto: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
ये इयरफोन्स मेटल यूनीबॉडी डिजाइन के साथ आते हैं, जिसमें हॉरग्लास शेप का स्टेम और ग्लॉसी फिनिश है. Hi-Res Audio सर्टिफिकेशन और Dolby Audio टेक्नोलॉजी की बदौलत ये थिएटर जैसा ऑडियो एक्सपीरियंस देने का वादा करते हैं. साथ ही, Mivi की 3D साउंडस्टेज टेक्नोलॉजी साउंड को और इमर्सिव बनाती है.
यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.4 और LDAC ऑडियो कोडेक दिया गया है, जो लॉसलेस हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो ट्रांसमिशन देता है—यानी साफ और क्रिस्प साउंड. इसमें क्वाड-माइक यूनिट है, जो 35dB तक ANC, ट्रांसपेरेंसी मोड और कॉल नॉइस रिडक्शन फीचर्स के साथ आता है. खास बात ये कि ये डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करता है.
बैटरी लाइफ की बात करें तो SuperPods Concerto केस के साथ 60 घंटे तक चलते हैं, जबकि सिंगल चार्ज पर इयरफोन्स 8.5 घंटे का प्लेबैक देते हैं. केस में USB Type-C पोर्ट है, और सिर्फ 10 मिनट की क्विक चार्ज से 8 घंटे से ज्यादा का यूज टाइम मिलता है. इयरफोन्स और केस का कुल वजन 44 ग्राम है.
क्या है खास?
ये इयरफोन्स मिड-रेंज सेगमेंट में शानदार ऑडियो क्वालिटी, लंबी बैटरी लाइफ और मॉडर्न फीचर्स का कॉम्बिनेशन ऑफर करते हैं. ANC और Dolby Audio के साथ यह डिवाइस म्यूजिक लवर्स और ट्रैवलर्स के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile