Jio ने भारत में अपने प्रीपेड उपयोगकर्ताओं के लिए नए Jio Independence Day 2022 ऑफ़र (offer) की घोषणा की है। टेलीकॉम ऑपरेटर आपको प्रति दिन 2.5 जीबी डेटा उपयोग, साल भर की वैलिडिटी और कुछ और लाभ दे रहा है जो आपको लगभग 3,000 रुपये की कीमत में दिए जा रहे हैं। आपको इस आकर्षक प्लान को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और अन्य उपहारों का 1 साल का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। यहां Jio Independence Day 2022 ऑफ़र (offer) को लेकर हमने आपको सभी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है।
जियो इंडिपेंडेंस डे 2022 ऑफर 2,999 रुपये के लॉन्ग-टर्म जियो प्रीपेड प्लान के साथ उपलब्ध है। इस प्लान के साथ, आपको Disney+ Hotstar और अन्य Jio ऐप्स का एक्सेस मिलता है।
Celebrate freedom with Jio's ₹2999 Independence offer and enjoy free benefits worth ₹3000
Jio इंडिपेंडेंस डे 2022 ऑफर के साथ, सब्सक्राइबर्स को 365 दिनों या 1 साल की अवधि के लिए रोजाना 2.5GB डेटा यूसेज मिलता है। इस प्लान के साथ आपको मुफ्त 100 एसएमएस/दिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ भी मिलता है। अगर आप डेली डेटा लिमिट को खत्म या पूरा कर लेते हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इसके बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर मात्र 64 Kbps हो रह जाने वाली है।
इस प्लान के साथ, उपयोगकर्ताओं को 75GB अतिरिक्त डेटा, 499 रुपये के डिज़नी + हॉटस्टार मोबाइल प्लान की 1 साल की सदस्यता और JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud और अन्य जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है। इतना ही नहीं, Jio इंडिपेंडेंस डे 2022 ऑफर आपको 2,250 रुपये के अन्य लाभ भी देता है, जिसमें Ajio पर 750 रुपये, नेटमेड्स पर 750 रुपये और Ixigo पर 750 रुपये की छूट शामिल है।
आप इस विशेष Jio प्रीपेड प्लान को तुरंत आधिकारिक Jio वेबसाइट पर जाकर या इस प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज करने के लिए MyJio ऐप का उपयोग करके प्राप्त कर सकते हैं।
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile