2 घंटे 27 मिनट की साउथ फिल्म में कूट-कूट कर भरा है सस्पेंस, ‘महाराजा’ के थ्रिलर पर भी पड़ेगी ‘भारी’, IMDb रेटिंग 8

2 घंटे 27 मिनट की साउथ फिल्म में कूट-कूट कर भरा है सस्पेंस, ‘महाराजा’ के थ्रिलर पर भी पड़ेगी ‘भारी’, IMDb रेटिंग 8

सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों का अपना ही मज़ा होता है और साउथ इंडियन सिनेमा इस जॉनर में लगातार बेहतरीन काम कर रहा है. आज हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसने अपने इंटेंस ड्रामा और रोमांचक स्क्रीनप्ले से दर्शकों के बीच खास जगह बनाई. यह फिल्म जून 2023 में थिएटर में रिलीज़ हुई थी और बाद में ओटीटी पर आई, जहां इसे दर्शकों ने खूब सराहा. फिल्म का नाम है ‘Por Thozhil’, जिसने रिलीज़ के बाद से ही सुपरहिट का खिताब हासिल किया और क्रिटिक्स से भी जबरदस्त तारीफें बटोरीं. IMDb पर इसे 8 की हाई रेटिंग मिली और इसे साउथ की बेस्ट क्राइम थ्रिलर फिल्मों में गिना जाने लगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कहानी कैसी है?

फिल्म की कहानी दो पुलिस अफसरों के इर्द-गिर्द घूमती है. एक सीनियर इंस्पेक्टर लैलन और दूसरा जूनियर ऑफिसर प्रवीण, जिन्हें एक सीरियल किलर केस की जांच के लिए साथ काम करना पड़ता है. प्रवीण काफी नर्वस और किताबों पर भरोसा करने वाला पुलिस अफसर है, जबकि लैलन सख्त और अनुभवी है. दोनों की सोच और काम करने का तरीका बिल्कुल अलग होता है, लेकिन जब हत्याओं की गुत्थी सुलझाने की बात आती है तो उन्हें साथ आना ही पड़ता है. कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए दर्शकों को हर पल चौकन्ना रखती है और क्लाइमैक्स तक आते-आते ऐसे ट्विस्ट सामने लाती है, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होती.

फिल्म की स्टारकास्ट

इस फिल्म में R. सारथकुमार और अशोक सेलवन के दमदार अभिनय ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया. साथ ही निखिला विमल, Nizhalgal Ravi और अन्य कलाकारों ने भी अपनी भूमिकाओं से कहानी को और दमदार बनाया. फिल्म का निर्देशन वेल्स जगरनाथन ने किया है और यह उनकी डेब्यू डायरेक्टोरियल फिल्म थी, लेकिन जिस तरह की पकड़ उन्होंने कहानी और सस्पेंस पर दिखाई, उसने सभी को हैरान कर दिया.

क्यों देखें यह फिल्म?

‘Por Thozhil’ सिर्फ एक क्राइम इन्वेस्टिगेशन फिल्म नहीं है, बल्कि यह इंसानी मनोविज्ञान और हत्यारे की मानसिकता पर भी गहराई से रोशनी डालती है. इसकी सबसे बड़ी ताकत है शानदार स्क्रीनप्ले और मजबूत कैरेक्टर डेवलपमेंट. फिल्म दर्शकों को शुरू से अंत तक सीट से बांधे रखती है और हर सीक्वेंस में रोमांच बढ़ाती है. यही वजह है कि इसे हाल के सालों की सबसे बेहतरीन साउथ थ्रिलर फिल्मों में शुमार किया जाता है.

कहां देखें?

अगर आपने अभी तक ‘Por Thozhil’ नहीं देखी है तो यह SonyLIV पर उपलब्ध है. फिल्म तमिल भाषा के साथ-साथ हिंदी डब में भी स्ट्रीम की जा सकती है. खासकर थ्रिलर और इन्वेस्टिगेशन जॉनर के शौकीनों के लिए यह एक मस्ट-वॉच मूवी है. उम्मीद है इसका क्लाइमैक्स आपको पूरी तरह चौंका देगा और यह फिल्म आपके दिमाग में लंबे समय तक बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें: ‘Drishyam’ भी लगने लग जायेगी फीकी, जब देख लेंगे ये 5 जबरदस्त फिल्में, फाड़ू क्लाइमैक्स के साथ शानदार है IMDb Rating

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo