Daldal OTT Release: खून से लथपथ चेहरा, मुंह में ठूसा फोन, कब और कहां देखें भूमि पेडनेकर स्टारर क्राइम थ्रिलर सीरीज

Daldal OTT Release: खून से लथपथ चेहरा, मुंह में ठूसा फोन, कब और कहां देखें भूमि पेडनेकर स्टारर क्राइम थ्रिलर सीरीज

अमेज़न प्राइम वीडियो की आगामी साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर सीरीज़ ‘दलदल’ इन दिनों काफी चर्चा में है। इस सीरीज़ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, जो इसमें DCP रीटा फरेरा के किरदार में नज़र आएंगी। ‘दलदल’ का फर्स्ट लुक IFFI 2025 में पेश किया गया था, जहां भूमि का एक सशक्त लेकिन संवेदनशील महिला अधिकारी का रूप देखने को मिला। यह सीरीज़ उनके करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण और डार्क भूमिकाओं में से एक मानी जा रही है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

‘दलदल’ का नया पोस्टर रिलीज

अब, 15 जनवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो ने सीरीज़ की ओटीटी रिलीज़ डेट के साथ एक नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें एक्टर आदित्य रावल दिखाई दिए। पोस्टर में आदित्य का चेहरा खून से सना हुआ है और उनके मुंह में एक मोबाइल फोन फंसा हुआ दिखाया गया है, जो सीरीज़ की भयावह और सस्पेंस से भरी कहानी की झलक देता है।

‘दलदल’ कब होगी रिलीज़

‘दलदल’ को दर्शक 30 जनवरी 2026 से Amazon Prime Video पर देख सकेंगे। इस सीरीज़ में भूमि पेडनेकर और आदित्य रावल के साथ समारा तिजोरी भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी।

‘दलदल’ की कहानी

कहानी की बात करें तो ‘दलदल’ एक मनोवैज्ञानिक क्राइम थ्रिलर है, जिसकी कहानी लेखक विष धामिजा के नॉवल ‘भेंडी बाज़ार’ पर आधारित है। सीरीज़ का प्लॉट मुंबई की नई नियुक्त DCP रीटा फरेरा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें शहर में लगातार हो रही क्रूर हत्याओं की जांच सौंपी जाती है। इस जांच के दौरान उन्हें मुंबई की उन नैतिक “ग्रे ज़ोन” परतों से रूबरू होना पड़ता है, जहां सही और गलत के बीच फर्क समझना मुश्किल हो जाता है।

एक निर्दयी हत्यारे का पीछा करते हुए रीटा को अपने अतीत से जुड़े गिल्ट और मानसिक संघर्षों का भी सामना करना पड़ता है। यही पहलू इस सीरीज़ को सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर नहीं, बल्कि एक गहराई से जुड़ी हुई मनोवैज्ञानिक कहानी बनाता है। ‘दलदल’ कानून व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों पर अपराध के मानसिक और भावनात्मक प्रभाव को भी बारीकी से दर्शाने की कोशिश करती है।

भूमि पेडनेकर अपनी भूमिका पर

अपने किरदार को लेकर भूमि पेडनेकर ने बताया कि DCP रीटा फरेरा का रोल उनके लिए पूरी तरह से नया अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि इस किरदार में भावनाओं को व्यक्त करने के लिए न तो डायलॉग्स का सहारा लिया जा सकता था और न ही आंखों की एक्सप्रेशन्स पर पूरी तरह निर्भर रहा जा सकता था। उन्हें बेहद कम फिजिकल एक्शन्स के ज़रिए भावनाएं दिखानी पड़ीं, जैसे गिल्ट में गर्दन का अकड़ जाना या गुस्से में शरीर का नैचुरल रिएक्शन।

यह भी पढ़ें: रिपब्लिक डे सेल में धम्म करके गिरी Samsung के इस फ्लैगशिप की कीमत, दे दना दन हो रही बुकिंग

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo