इंटेक्स PB11K पॉवर बैंक लॉन्च, कीमत Rs. 1,099

इंटेक्स PB11K पॉवर बैंक लॉन्च, कीमत Rs. 1,099
HIGHLIGHTS

इंटेक्स ने अपना एक नया पॉवर बैंक PB11K लॉन्च किया है. इस पॉवर बैंक की क्षमता 11,000mAh है. इसमें तीन USB 2.0 पोर्ट दिए गए हैं. एक ओर पावर बटन है और चार बैटरी इंडीकेटर मौजूद हैं.

मोबाइल निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपना एक नया पॉवर बैंक पेश किया है. इस पॉवर बैंक की क्षमता 11,000mAh है. इंटेक्स PB11K नाम से पेश किए गए इस पावर बैंक कीमत 1,099 रुपए है.

आपको बता दें कि, इंटेक्स के इस पॉवर बैंक को ऑनलाइन साइट अमेजन इंडिया, स्नैपडील और पेटीएम से ख़रीदा जा सकेगा. कंपनी की तरफ से इस पॉवर बैंक पर 6 माह की वारंटी दी जा रही है.

इस पॉवर बैंक के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें तीन USB 2.0 पोर्ट दिए गए हैं. एक ओर पावर बटन है और चार बैटरी इंडीकेटर मौजूद हैं, जिनके जरिए से बैटरी की चार्जिंग की स्थिति का पता चलता है. साथ ही इस इंडिकेटर का उपयोग अपातकाल के समय रोशनी के लिए भी किया जा सकता है. इस पॉवर बैंक का आकार 125x82x15mm और वजन 280 ग्राम है.

इंटेक्स PB11K पॉवर बैंक की टक्कर बाज़ार में उपलब्ध दूसरे पॉवर बैंक्स से होगी, जिनमें शाओमी के Mi पावर बैंक और हाल ही में पेश हुआ U जूइस पावर बैंक शामिल हैं. यू ब्रांड के 5,000mAh पॉवर बैंक की कीमत Rs. 699 और 10,000mAh पावर बैंक की कीमत Rs. 1,099 है. वहीं शाओमी के 5,000mAh पावर बैंक की कीमत Rs. 699 और 16,000mAh पावर बैंक की कीमत Rs. 1,399 है.

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo