Apple का बड़ा अपडेट..लेकिन iPhone की सिक्योरिटी पर मंडराया खतरा, भारत सरकार ने दी चेतावनी!

Apple का बड़ा अपडेट..लेकिन iPhone की सिक्योरिटी पर मंडराया खतरा, भारत सरकार ने दी चेतावनी!

भारत सरकार ने देश के iPhone, iPad और Mac यूजर्स के लिए एक गंभीर सुरक्षा चेतावनी (security warning) जारी की है. यह अलर्ट CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) की ओर से आया है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि यदि यूजर्स ने अपने Apple डिवाइस को लेटेस्ट अपडेट पर नहीं रखा, तो वे हैकिंग या डेटा चोरी का शिकार हो सकते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Apple ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए iOS 18.6.2 अपडेट जारी किया है. यह खासतौर पर इस सिक्योरिटी वल्नरेबिलिटी को फिक्स करने के लिए लाया गया है. CERT-In ने अपने बुलेटिन में बताया है कि यह खामी ImageIO कंपोनेंट में पाई गई है, जो इम्प्रॉपर बाउंड्स चेकिंग की वजह से होती है.

सरल भाषा में कहें तो कोई भी अटैकर एक खास तरह की इमेज फाइल तैयार कर सकता है, जिसे जैसे ही आपका डिवाइस प्रोसेस करेगा, आपके सिस्टम में मेमोरी करप्शन हो सकती है और अटैकर को आपके डिवाइस में डेटा एक्सेस करने का मौका मिल सकता है. सरकार ने कहा है कि यह बग “high severity” के अंतर्गत आता है, यानी इसका असर बहुत गंभीर हो सकता है अगर समय रहते अपडेट नहीं किया गया.

किन डिवाइसों में है खतरा?

CERT-In और Apple के अनुसार, नीचे दिए गए OS वर्जन पर चल रहे डिवाइस इस सिक्योरिटी रिस्क के दायरे में आते हैं:

  • Apple iOS और iPadOS – versions prior to 18.6.2
  • Apple iPadOS – versions prior to 17.7.10
  • macOS Sequoia – versions prior to 15.6.1
  • macOS Sonoma – versions prior to 14.7.8
  • macOS Ventura – versions prior to 13.7.8

Apple ने यह अपडेट iPhone XS और उसके बाद के सभी मॉडल्स के लिए जारी कर दिया है. लेकिन अगर आपने iOS 26 या किसी बीटा वर्जन पर शिफ्ट कर लिया है, तो यह अपडेट आपके लिए तब तक उपलब्ध नहीं होगा जब तक आप पुराने स्टेबल वर्जन पर वापस नहीं आते हैं.

क्या करें iPhone, iPad और Mac यूजर्स?

Settings फिर General – Software Update में जाकर तुरंत अपने डिवाइस को अपडेट करें. अगर आप बीटा वर्जन पर हैं, तो डाउनग्रेड करके स्टेबल वर्जन इंस्टॉल करें. इसके अलावा अनजान या संदिग्ध इमेज फाइल्स को ओपन करने से बचें. साथ ही डिवाइस पर एंटी-वायरस या सिक्योरिटी सेटिंग्स को एक्टिव रखें.

सरकार का उद्देश्य क्या है?

सरकार का उद्देश्य साफ है जैसे-जैसे iPhone 17 लॉन्च नजदीक आ रहा है, मौजूदा करोड़ों iPhone यूजर्स को अलर्ट करना और यह सुनिश्चित करना कि उनका डेटा और प्राइवेसी सुरक्षित रहे.

यह भी पढ़ें: YouTube पर बार-बार Ads आने से परेशान? Jio की इस ट्रिक से मिलेगा प्रीमियम वाला मजा, 1 रुपया भी नहीं होगा खर्च

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo