10 साल बाद बदल रहा Google का ‘G’ वाला डिजाइन, आपने देखा क्या? जानें क्यों हो रहा बड़ा बदलाव
गूगल ने अपने ‘G’ लोगो का नया डिजाइन पेश किया है. इसमें लगभग दस साल में पहला बड़ा बदलाव आया है. नया डिजाइन पारंपरिक चार रंगों वाले सेगमेंटेड फॉर्मेट को छोड़कर एक स्मूथ, मल्टीकलर्ड ग्रेडिएंट के साथ आता है. इसमें गूगल के सिग्नेचर रेड, येलो, ग्रीन और ब्लू रंग एक सिलसिलेवार स्वर्ल में मिलते हैं. यह बदलाव गूगल की ब्रांडिंग को आधुनिक और एकसमान बनाने की दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है.
‘G’ का नया डिजाइन और इसका महत्व
9to5Google की रिपोर्ट के अनुसार, नया ‘G’ लोगो गूगल की हालिया ब्रांडिंग से प्रेरित है. खासकर इसके AI प्रोडक्ट्स जैसे Gemini और Search में AI Mode के लिए इस्तेमाल किए गए ग्रेडिएंट स्टाइल से. यह डिजाइन गूगल की सभी सेवाओं में एक आधुनिक और एकसमान विज़ुअल आइडेंटिटी बनाने की कोशिश को दर्शाता है. ग्रैडिएंट लुक पुराने चार सेगमेंट्स वाले लोगो से अलग है, जो 2015 में पेश किया गया था.
उस समय गूगल ने फ्लैट, सैंस-सेरिफ टाइपफेस और छह-अक्षरों वाले वर्डमार्क के साथ स्टैंडअलोन ‘G’ लोगो लॉन्च किया था. नया लोगो गूगल के टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के साथ बदलते दृष्टिकोण को दर्शाता है. यह डिजाइन न केवल स्टाइलिश है बल्कि कंपनी की AI और डिजिटल सेवाओं के इंटीग्रेशन को भी हाइलाइट करता है. गूगल ने इस बदलाव की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन यह एक बड़े री-ब्रांडिंग प्लान का हिस्सा हो सकता है.
रोलआउट और उपलब्धता
नया ‘G’ लोगो सबसे पहले iOS डिवाइस के लिए Google ऐप और Pixel फोन्स पर दिखाई दिया है. Android पर Google Search ऐप के वर्जन 16.18 (बीटा) में भी यह अपडेट रोल आउट हुआ है. हालांकि, बाकी Android डिवाइस और वेब प्लेटफॉर्म्स पर अभी पुराना सेगमेंटेड ‘G’ लोगो ही दिख रहा है. यानी गूगल एक फेज्ड रोलआउट स्ट्रैटेजी अपना रहा है, न कि तुरंत ग्लोबल स्विच कर रहा है. गूगल ने अभी इस बदलाव के पूरे रोलआउट या अन्य प्लेटफॉर्म्स पर इसके लागू होने की समयसीमा नहीं बताई है.
अन्य गूगल सेवाओं पर संभावित प्रभाव
नया ‘G’ लोगो गूगल की दूसरी सेवाओं के लिए भी बदलाव का संकेत हो सकता है. Chrome, Maps, Gmail और अन्य गूगल प्रोडक्ट्स के आइकन्स जल्द ही ग्रेडिएंट-बेस्ड डिजाइन में अपडेट हो सकते हैं ताकि ब्रांड की विज़ुअल इकोसिस्टम में एकरूपता बनी रहे. गूगल ने पहले भी ऐसा किया है, जैसे 2022 में Google Play लोगो को इसके 10वें एनिवर्सरी पर री-डिजाइन किया गया था. यह पैटर्न दर्शाता है कि गूगल हर दस साल में अपनी ब्रांडिंग को रिफ्रेश करता है.
Google का नया डिजाइन लोगों को कितना पसंद आता है यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन कंपनी नई टेक्नोलॉजी अपनाने के साथ अपने लोगो में समय-समय पर बदलाव करती रहती है. इस बार 10 साल बाद कंपनी फिर से नए लोगो डिजाइन को रोलआउट कर रही है. आने वाले समय में आपको इसमें देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: WhatsApp के दो धांसू AI फीचर्स, बिना मैसेज पूरा पढ़ें मिल जाएगी सारी जानकारी, वॉलपेपर बनाने की भी मिलेगी सुविधा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile