बस बोलने भर से हो जाएंगे पैसे ट्रांसफर, Google Pay का ये फीचर उड़ा देगा होश! UPI यूजर्स हो जाएंगे खुश

बस बोलने भर से हो जाएंगे पैसे ट्रांसफर, Google Pay का ये फीचर उड़ा देगा होश! UPI यूजर्स हो जाएंगे खुश

भारत में UPI काफी पॉपुलर पेमेंट सर्विस बन चुकी है. यूजर्स बस QR कोड स्कैन करके या मोबाइल नंबर डालकर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. अब UPI एक स्टेप आगे जाने के लिए तैयार है. इससे आप केवल बोलकर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इससे टाइपिंग करने की जरूरत नहीं है. इस फीचर को लाने की तैयारी Google Pay कर रहा है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Google Pay के एक पावरफुल AI फीचर से यूजर्स केवल बोलकर UPI पेमेंट कर पाएंगे. Google Pay को ज्यादातर यूजर्स GPay के नाम से भी जानते हैं. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने और ज्यादा सुविधा देने के लिए कंपनी इस AI-पावर्ड फीचर पर काम कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत में Google Pay के लीड प्रोडक्ट मैनेजर शरत बुलसु ने कहा कि यह वॉयस फीचर डिजिटल पेमेंट प्रोसेस को आसान बनाएगा.

हालांकि, अभी Google Pay के इस AI वॉयस फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी कंपनी ने शेयर नहीं किया है. लेकिन, इस फीचर से डिजिटल पेमेंट में क्रांति आ सकती है. आपको बता दें कि भारत में लाखों Google Pay यूजर्स का इस्तेमाल करते हैं.

यह भी पढ़ें: JioCoin की कितनी है कीमत? जानें आप कैसे कमा सकते हैं पैसे, मुकेश अंबानी का मास्टर प्लान है तैयार!

कम पढ़े-लिखे लोगों को भी मिलेगा फायदा

Google Pay यूजर्स को इस फीचर आने से काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है. खासतौर पर उन यूजर्स को जो साक्षर नहीं हैं, वे इस फीचर का अच्छे से इस्तेमाल कर पाएंगे. यह फीचर उनके लिए ऑनलाइन पेमेंट को एक्सेसिबल और सुविधाजनक बना देगा.

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यूजर्स केवल वॉयस कमांड देकर ही ट्रांजैक्शन को पूरा कर सकेंगे. हालांकि, गूगल ने अभी तक इस फीचर की लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस फीचर को Google और केंद्र सरकार के बीच कोलेबरेट करके डेवलप किया जा रहा है.

भाषिनी AI प्रोजेक्ट का हिस्सा

Google Pay का यह अपकमिंग फीचर सरकार के भाषिनी AI प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसका मकसद लोगों को अपनी स्थानीय भाषाओं में भुगतान करने में सक्षम बनाना है. आपको बता दें कि PhonePe और Google Pay भारतीय UPI पेमेंट मार्केट में बड़े खिलाड़ी हैं. नवंबर 2024 के डेटा के अनुसार, UPI ट्रांजैक्शन में Google Pay का 37 प्रतिशत हिस्सा है. जबकि PhonePe 47.8 प्रतिशत के साथ इसका सबसे बड़ा खिलाड़ी है.

यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo