Google Chrome का करते हैं इस्तेमाल? सरकार ने जारी की चेतावनी, तुरंत करें ये काम, वरना हैकर्स चुरा लेंगे डेटा
क्या आप भी इंटरनेट ब्राउज करने के लिए Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए खतरे की घंटी हो सकती है. भारत सरकार ने एक नई चेतावनी जारी की है. 2026 में साइबर सिक्योरिटी के खतरे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बार निशाना बना है दुनिया का सबसे पॉपुलर ब्राउजर Google Chrome. आपकी थोड़ी सी लापरवाही से आपका पर्सनल डेटा हैकर्स के हाथ लग सकता है.
SurveyCERT-In ने जारी किया नया सिक्योरिटी अलर्ट
2026 की सिक्योरिटी इश्यूज की नेवर-एंडिंग लिस्ट का एक और विक्टिम सामने आया है और इस बार यह Google का पॉपुलर Chrome वेब ब्राउजर है. CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम) द्वारा जनवरी 2026 में लेटेस्ट Chrome सिक्योरिटी वार्निंग पोस्ट की गई है.
इसे मीडियम सीवियरिटी रैंकिंग दी गई है, जो शायद बहुत डेंजरस न लगे, लेकिन इस तरह के किसी भी अलर्ट को सीरियसली लिया जाना चाहिए. ब्राउजर Gemini के साथ एआई डिमांड के लिए बदलाव कर रहा है, जिसका मतलब है कि एक सिंगल इश्यू आपके उस डेटा के लिए कैटास्ट्रोफिक हो सकता है जो Chrome पर रहता है. सिक्योरिटी एजेंसी एक्सप्लेन करती है कि लेटेस्ट Chrome रिस्क एक सिक्योरिटी बाईपास एक्सप्लॉइट से रिलेटेड है.
क्या है Chrome का यह सिक्योरिटी इश्यू?
सिक्योरिटी बॉडी ने अपने बुलेटिन में नए Chrome इश्यू के बारे में डीटेल्स शेयर की हैं. “WebView टैग में इनसफिशिएंट पॉलिसी एन्फोर्समेंट के कारण Google Chrome में सिक्योरिटी रिस्ट्रिक्शन बाईपास वल्नरेबिलिटी मौजूद है. इस वल्नरेबिलिटी का सक्सेसफुल एक्सप्लॉइटेशन एक रिमोट अटैकर को टारगेटेड सिस्टम पर सिक्योरिटी रिस्ट्रिक्शंस को बाईपास करने की अनुमति दे सकता है.”
आसान शब्दों में कहें तो, आपके सिस्टम की सिक्योरिटी को बाईपास करना हैकर्स को उन सभी डेटा और अन्य इम्पोर्टेन्ट डीटेल्स को एक्सेस करने की अनुमति देता है जिन्हें आप बैड एक्टर्स से सिक्योर रखना चाहते हैं. यदि वल्नरेबिलिटी का फायदा उठाया जाता है (exploited), तो Chrome उन इंडिविजुअल्स और ऑर्गेनाइजेशन्स दोनों के लिए एक पोटेंट टूल बन सकता है जो अपने डेली वर्क और अन्य टास्क्स के लिए ब्राउज़र पर डिपेंड करते हैं.
कौन है रिस्क पर? (प्रभावित वर्जन्स)
Windows, MacOS और Linux पर Chrome यूजर्स को रिस्क्स के बारे में चेतावनी जारी किया जा रहा है और सिक्योरिटी बॉडी द्वारा इन वर्जन्स को मेंशन किया गया है जिन्हें आपको नोट करने की आवश्यकता है:
- Google Chrome prior to 143.0.7499.192 (Linux)
- Google Chrome prior to 143.0.7499.192/.193 (Mac)
- Google Chrome prior to 143.0.7499.192/.193 (Windows)
तुरंत करें अपडेट: यही है बचाव
यदि आप अपने सिस्टम पर Chrome का उपयोग करते हैं और उनका वर्जन इनसे पहले का है, तो हम आपको ब्राउज़र को इमीडिएटली अपडेट करने की सलाह देते हैं. Google ने अफेक्टेड वर्जन्स के लिए डीटेल्स के साथ-साथ नए पैच अपडेट्स भी शेयर किए हैं.
Chrome यूजर्स को Windows, macOS और Linux पर Google Chrome के लिए लेटेस्ट अवेलेबल सॉफ्टवेयर अपडेट डाउनलोड करना होगा. आप Chrome पर थ्री-डॉट मेनू पर जाकर, फिर सेटिंग्स, उसके बाद अबाउट और अंत में अपडेट क्रोम पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं. यह छोटा सा कदम आपके डेटा को बड़े नुकसान से बचा सकता है.
ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat Card अप्लाई करते वक्त न करें ये गलतियां, रिजेक्ट हो जाएगा एप्लीकेशन, जान लें सही तरीका
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile