Ayushman Bharat Card अप्लाई करते वक्त न करें ये गलतियां, रिजेक्ट हो जाएगा एप्लीकेशन, जान लें सही तरीका

Ayushman Bharat Card अप्लाई करते वक्त न करें ये गलतियां, रिजेक्ट हो जाएगा एप्लीकेशन, जान लें सही तरीका

मेडिकल ट्रीटमेंट का खर्च आजकल किसी की भी जेब खाली कर सकता है. अगर आप मिडिल क्लास फैमिली से हैं, तो प्राइवेट हॉस्पिटल का बिल देखकर पसीने छूट जाते हैं. लेकिन सरकार आपको 5 लाख रुपये तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त दे रही है. हम बात कर रहे हैं ‘आयुष्मान भारत योजना’ की. यह स्कीम सिर्फ एक कार्ड नहीं, बल्कि करोड़ों परिवारों के लिए एक सुरक्षा कवच है. लेकिन इसे बनवाने में लोग अक्सर कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं, जिससे उनका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है. आइए जानते हैं इस कार्ड के फायदे और अप्लाई करने का सही तरीका.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Ayushman Bharat Card और इसके फायदे

इंडिया में हेल्थकेयर कॉस्ट्स (लागत) अलार्मिंग रेट से बढ़ रही हैं, जिससे मिडिल-क्लास फैमिलीज के लिए क्वालिटी मेडिकल केयर अफोर्ड करना मुश्किल होता जा रहा है. इस तनाव (strain) को कम करने के लिए, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने 2018 में Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY) लॉन्च की थी. यह स्कीम यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (UHC) हासिल करने की दिशा में एक मेजर स्टेप है, जो यह सुनिश्चित करती है कि हर नागरिक को बिना किसी फाइनेंशियल हार्डशिप के एसेंशियल मेडिकल सर्विसेज मिलें.

PMJAY के तहत जारी किया गया Ayushman Bharat Card, Ayushman Bharat Health Account (ABHA) से लिंक्ड है. यह उन लोगों के लिए क्वालिटी हेल्थकेयर सर्विसेज तक आसान पहुंच एनेबल करता है जो प्राइवेट हॉस्पिटल्स पर डिपेंडेंट हैं या क्रॉनिक इलनेस मैनेज कर रहे हैं. आयुष्मान कार्ड के साथ, कोई भी व्यक्ति देश भर के हजारों गवर्नमेंट और प्राइवेट हॉस्पिटल्स में कैंसर, किडनी डिजीज, हार्ट डिजीज, डेंगू, मलेरिया, डायलिसिस और मोतियाबिंद जैसी गंभीर बीमारियों के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का कैशलेस और पेपरलेस हॉस्पिटलाइजेशन कवरेज प्राप्त कर सकता है.

Ayushman Card के लिए अप्लाई करते समय इन 5 गलतियों से बचें

अक्सर लोग अनजाने में गलतियां कर बैठते हैं, जिससे उन्हें स्कीम का फायदा नहीं मिल पाता है. आपको अप्लाई करने के वक्त कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.

गलत एलिजिबिलिटी: पहले वेरिफाई करें. यदि आप एलिजिबल नहीं हैं तो अप्लाई न करें (क्राइटेरिया सोशियो-इकोनॉमिक कास्ट सेंसस डेटा पर आधारित हैं).

मिसमैच्ड इंफॉर्मेशन: सुनिश्चित करें कि आपका नाम, एड्रेस और फैमिली डीटेल्स आपके Aadhaar कार्ड और अन्य ऑफिशियल रिकॉर्ड्स से बिल्कुल मैच करते हों. सुनिश्चित करें कि आप कोई गलत डिटेल प्रोवाइड न करें.

इनकंप्लीट डॉक्यूमेंट्स: सभी रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट्स (जैसे वैलिड आईडी प्रूफ, राशन कार्ड, Aadhaar, रेजिडेंशियल प्रूफ, इनकम सर्टिफिकेट और कास्ट सर्टिफिकेट) भरे हुए और एक्यूरेट सबमिट करें.

एड्रेस इश्यू: आपके करंट एड्रेस और गवर्नमेंट रिकॉर्ड्स में दर्ज एड्रेस के बीच का अंतर भी आपके Ayushman Bharat कार्ड को इम्पैक्ट कर सकता है.

डेटा मैचिंग: NHA (National Health Authority) डेटा को भी हर लेवल पर Aadhaar डेटा से मैच करना चाहिए.

Ayushman Card के लिए कैसे अप्लाई करें?

अगर आप एलिजिबल हैं, तो घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

  • स्टेप 1: ऑफिशियल PMJAY वेबसाइट पर नेविगेट करें.
  • स्टेप 2: होमपेज पर पहुंचने पर, टॉप मेनू पर ‘Am I Eligible’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर वेरिफेकेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर, ओटीपी और कैप्चा कोड एंटर करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
  • स्टेप 4: अब, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट और सर्च बाय कॉलम से एप्रोपिएट ऑप्शन सेलेक्ट करें और नेसेसरी इंफॉर्मेशन एंटर करें.
  • स्टेप 5: ‘Do e-KYC’ ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने Aadhaar कार्ड का यूज करके ऑथेंटिकेट करें.
  • स्टेप 6: Aadhaar ओटीपी और मोबाइल ओटीपी एंटर करने के बाद, आपके डिवाइस पर एक ‘e-KYC Completion’ मैसेज भेजा जाएगा.
  • स्टेप 7: ई-केवाईसी के 15-20 मिनट बाद, PMJAY वेबसाइट पर लॉगिन करें और Ayushman Bharat Card डाउनलोड करें.

अपने अप्लिकेशन को ट्रैक करें और यदि आपका अप्लिकेशन रिजेक्ट हो जाता है, तो यह आमतौर पर Aadhaar या ऑफिशियल रिकॉर्ड्स में मिसमैच्ड इंफॉर्मेशन के कारण होता है. री-अप्लाई करने से पहले सभी इंफॉर्मेशन को डबल-चेक करें और विसंगतियों (discrepancies) को करेक्ट करें.

ये भी पढ़ें: OTT पर आ गई बह्मानंदम की नई कॉमेडी मूवी, लाशों की अदला-बदली..पहले सीन से लगाने लगेंगे ठहाके, हंसते-हंसते पेट करेगा दर्द

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo