Gmail में बड़ा अपडेट, अब फ्री मिलेगा Google का पावरफुल Gemini 3 AI, खुद लिखेगा ईमेल और साफ करेगा इनबॉक्स का कचरा

Gmail में बड़ा अपडेट, अब फ्री मिलेगा Google का पावरफुल Gemini 3 AI, खुद लिखेगा ईमेल और साफ करेगा इनबॉक्स का कचरा

क्या आपका Gmail इनबॉक्स (Inbox) भी अनगिनत अनचाहे ईमेल्स और लंबे थ्रेड्स से भरा रहता है? Google ने आपकी इस समस्या का समाधान निकाल लिया है. टेक दिग्गज ने अपने Gemini 3 AI Model की ताकत अब आम Gmail यूजर्स के लिए खोल दी है. जो फीचर्स पहले सिर्फ ‘पैसे देकर’ (Paid Subscribers) मिलते थे, वे अब सभी के लिए मुफ्त कर दिए गए हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अब आपका Gmail खुद आपके लिए ईमेल लिखेगा, जवाब सुझाएगा और लंबी बातचीत की समरी निकालकर देगा. यह अपडेट अमेरिका में शुरू हो चुका है और जल्द ही पूरी दुनिया में छाने वाला है. आइए जानते हैं कि ये नए टूल्स आपके इनबॉक्स को कैसे स्मार्ट बनाएंगे.

ये जादुई फीचर्स अब हैं मुफ्त (Free AI Tools)

गूगल ने ईमेल मैनेज को आसान बनाने के लिए कई टूल्स को फ्री किया है.

AI Inbox (एआई इनबॉक्स): यह फीचर आपके इनबॉक्स का पूरा नक्शा बदल देगा. यह आपके ईमेल्स को स्कैन करके ‘जरूरी’ और ‘गैर-जरूरी’ में बांट देता है.

Tasks & Updates: यह बिल पेमेंट या फ्लाइट टिकट जैसे जरूरी ईमेल्स को सबसे ऊपर दिखाता है और बाकी प्रमोशनल ईमेल्स का एक छोटा सा सारांश (Summary) बना देता है.

Help Me Write (हेल्प मी राइट): अब आपको ईमेल लिखने के लिए सोचने की जरूरत नहीं है.

कैसे काम करता है: बस एआई को एक लाइन का प्रॉम्प्ट दें, जैसे “बॉस से छुट्टी मांगनी है”, और जेमिनी 3 तुरंत एक प्रोफेशनल ईमेल ड्राफ्ट कर देगा. आप इसके टोन को फॉर्मल या कैजुअल भी कर सकते हैं. यह फीचर पहले केवल पेड यूजर्स के लिए था.

Suggested Replies (सुझाए गए जवाब): यह पुराने ‘स्मार्ट रिप्लाई’ का अपग्रेडेड वर्जन है.

संदर्भ (Context): यह एआई आपकी पूरी बातचीत को पढ़ता है और उसके आधार पर सटीक जवाब सुझाता है. यह आपकी लेखन शैली (Writing Style) को भी कॉपी कर सकता है.

Conversation Summaries (ईमेल सारांश): अगर किसी ईमेल थ्रेड में 50 रिप्लाई हैं, तो उन्हें पढ़ने में समय बर्बाद न करें. जेमिनी 3 आपको एक क्लिक में बता देगा कि पूरी बातचीत का निष्कर्ष क्या है.

उपलब्धता: कब और किसे मिलेगा?

  • शुरुआत: यह अपडेट फिलहाल अमेरिका में अंग्रेजी भाषा के यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है.
  • ग्लोबल लॉन्च: आने वाले महीनों में इसे अन्य देशों और भाषाओं में भी विस्तारित किया जाएगा.

गूगल का बाजार में दबदबा

इस अपडेट के पीछे गूगल की एआई रणनीति का बड़ा हाथ है. जेमिनी की सफलता और एआई में तेजी से बढ़ते भरोसे के कारण, गूगल की पेरेंट कंपनी Alphabet ने 2019 के बाद पहली बार मार्केट कैप में Apple को पछाड़ दिया है. जहां ओपनएआई (OpenAI) और एंथ्रोपिक (Anthropic) जैसी कंपनियां एआई रेस में आगे बढ़ रही हैं, वहीं गूगल का यह कदम उसे आम यूजर्स के और करीब ले आया है.

यह भी पढ़ें: साल 2026 में Jio का ये 2025 रुपये वाला प्लान है जबरदस्त, 35 हजार से ज्यादा का मिलेगा फायदा, लंबे समय तक चलता रहेगा सिम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo