Wi-Fi पासवर्ड भूल गए हैं तो न हों परेशान, इस तरीके से हो जाएगी प्रोब्लम सोल्व

Wi-Fi पासवर्ड भूल गए हैं तो न हों परेशान, इस तरीके से हो जाएगी प्रोब्लम सोल्व
HIGHLIGHTS

वाईफाई पासवर्ड स्वचालित रूप से Android 10 और इसके बाद के संस्करण में आसानी से सेव कर लिए जाते हैं

आप अपने स्मार्टफोन में एम्स सेव वाईफाई पासवर्ड को किसी भी समय देख सकते हैं

इस तरीके से Wi-Fi Password जानना होगा आसान

जियो (Jio) ने बाजार में आने के बाद से डाटा (Data) की समस्या तो मानों ख़त्म सी हो गई है, महज जियो (Jio) ही नहीं अन्य टेलीकॉम कंपनियां (Telecom Companies) भी सस्ते में आपको डाटा (Data) उपलब्ध करा रही हैं, जियो (jio) के आने के पहले तक यह भी काफी महंगा था, हालाँकि जियो (Jio) के आने के बाद से इस समस्या से तो मानो सभी को छुटकारा मिल गया है।  लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने घर में महज अपने फोन में ही नेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं। वह टीवी और अन्य बहुत सी चीजें वाई-फाई के माध्यम से चलाने लगे हैं। इसके लिए उन्हें एक वाई-फाई राऊटर की जरुरत होती है। यह भी पढ़ें: Poco M4 Pro लॉन्च: 9 नवम्बर को लॉन्च हो सकता है Redmi Note 11 का रीबैज वर्जन

इसके लिए भी यह कहा जा सकता है कि यह काफी सस्ता होता है। आप 10Mbps की लाइन के साथ आजकल बहुत कम दामों में अनलिमिटेड इंटरनेट (Unlimited Internet) का लाभ उठा सकते हैं, ऐसा किया भी जा रहा है, असल में मैं अगर अपनी बात करूँ तो मैं काफी समय से अपने फोन के साथ साथ अपने घर में भी वाई-फाई का इस्तेमाल का रहा हूँ। इसके माध्यम से मेर्रे घर के सभी फोन, मेरा टीवी, मेरे गूगल असिस्टेंट और Cortana से लैस डिवाइस भी चल जाते हैं।  यह भी पढ़ें: भारतीय निर्माता LAVA 9 नवम्बर को लॉन्च कर सकता है अपना 5G फोन, जानें क्या हो सकते हैं स्पेक्स और इसकी कीमत

हालाँकि समय समय पर मैं अपने वाई-फाई राऊटर का पासवर्ड बदलता रहता हूँ, ऐसा मैं इसलिए भी करता हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि कई लोग मेरे वाई-फाई पासवर्ड को चुराकर इसे इस्तेमाल करते हैं। और बिल मुझे देना होता है। लेकिन इसे बचने के लिए मुझे कई कदम उठाने पड़ते हैं। हालाँकि ऐसा होना लाज़मी है कि आपके वाई-फाई का कुछ अन्य लोग भी इस्तेमाल कर रहे हों। यह भी पढ़ें: Comparison: आखिर RAM और ROM में क्या है अंतर? जानें कैसे आता है smartphone के काम

कभी कभी ऐसा भी होता है कि मैं ही अपने वाई-फाई का पासवर्ड भूल जाता हूँ, और कोई नया डिवाइस अगर मुझे इससे कनेक्ट करना है तो ऐसा मैं कर ही नहीं पाता हूँ, असल में बार बार पासवर्ड के बदल जाने के कारण मुझे भी याद नहीं रहता कि आखिर किस पासवर्ड को मैंने अभी हाल ही में इस्तेमाल किया है। हालाँकि इसका एक आसान तरिका यह है कि आप बड़ी आसानी से इसे रिकवर कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी एक्सपर्ट की जरूरत नहीं है, और न ही ज्यादा लागत इसमें आती है, आप महज कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपने सिस्टम पर जाकर अपने वाई-फाई पासवर्ड को रिकवर कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि आखिर किस आसान तरीके से आप ऐसा कर सकते हैं।  यह भी पढ़ें: iPhone खरीदने का सपना होगा पूरा, 16,200 रुपये डिस्काउंट के साथ बेहद सस्ते में खरीद पाएंगे iPhone 12

जब भूल जायें अपना वाई-फाई पासवर्ड, इन स्टेप्स को अपनायें

स्टेप 1. सबसे पहले अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप की स्क्रीन के बॉटम राईट साइड में आपको वाई-फाई का आइकॉन नजर आयेगा, इस आइकॉन पर जाकर जब आप ओपन नेटवर्क और वाई-फाई सेटिंग पर क्लिक करते हैं, तो आपको एक नई विंडो दिखाई देती है।  यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात

स्टेप 2. जब यह नई विंडो ओपन हो जाये, तो आपको इसमें करंट वाईफाई नेटवर्क का ऑप्शन नजर आयेगा, यहाँ आपको अपने करंट वाई-फाई नेटवर्क पर क्लिक करना होगा। यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स के लिए धमाका ऑफर, अब 30 दिन ज्यादा चलेंगे ये रिचार्ज प्लान, Airtel-Jio को मिलेगी टक्कर

स्टेप 3. इस प्रक्रिया को पूरा कर लेने के बाद आपको कई ऑप्शन जो आपको यहाँ नजर आ रहे हैं, इसमें से वायरलेस प्रॉपर्टीज का चुनाव करना होगा, आप जैसे ही ऐसा करते हैं तो आपको कुछ अन्य ऑप्शन नजर आने लगेंगे। 

स्टेप 4. यहाँ आने के बाद आपको कनेक्शन और सिक्योरिटी ऑप्शन नजर आने वाले हैं, इसमें से आपको एक ही ऑप्शन का चुनाव करना है, जो सिक्योरिटी ऑप्शन है। यह भी पढ़ें: फोन खोने पर भी घबराने की बात नहीं, बस ये काम करेंगे तो मिल जाएगा आपका Smartphone

स्टेप 5. जैसे ही आप सिक्यूरिटी टैब में जाते हैं तो आपको यहाँ कुछ अन्य ऑप्शन नजर आते हैं, लेकिन यहाँ आपको पासवर्ड भी नजर आयेगा, जिसे आप कॉपी करके रख सकते हैं, अपने वाई-फाई अपने किसी अन्य डिवाइस में चलाने के लिए इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह भी पढ़ें:  5 अपकमिंग हिन्दी फिल्में और वेब सीरीज़: जानें कौन-से नाम हैं शामिल

इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आपको अपना खोया हुआ पासवर्ड एक बार फिर से मिल जाने वाला है। इसका मतलब है कि आपको इसके लिए किसी एक्सपर्ट की जरुरत नहीं पड़ी, और न ही इसके लिए आपको कुछ पैसा ही खर्च करना पड़ा। इसके लिए महज आपको कुछ आसान से ऑप्शन या यूँ कहें की स्टेप्स को फॉलो करना पड़ा जिसके बाद आप अपने पासवर्ड को एक बार फिर से पा सके। हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी, इसके अलावा अगर आपके पास कुछ अन्य कोई तरीका है, तो उसके बारे में हमें भी बताएं, हम इसे अगले लेख में शामिल करेंगे। यह भी पढ़ें: Airtel ने चुना Vodafone idea का रास्ता, स्पेक्ट्रम व AGR भुगतान के लिए चुनी 4 साल की मोहलत

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo