फिर आ रही Flipkart की इंडिपेंडेंस डे सेल; फोन, स्मार्टवॉच और बहुत कुछ मिलेगा सस्ता, देखें किस दिन से शुरू

HIGHLIGHTS

फ्लिपकार्ट इंडिपेंडेंस डे सेल 2025 कल से एक बार फिर शुरू हो रही है.

केनरा बैंक कार्ड पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिलेगा।

स्मार्टफोन, फैशन, होम और किचन प्रोडक्ट्स पर बंपर ऑफर्स रहेंगे।

फिर आ रही Flipkart की इंडिपेंडेंस डे सेल; फोन, स्मार्टवॉच और बहुत कुछ मिलेगा सस्ता, देखें किस दिन से शुरू

फ्लिपकार्ट ने एक बार फिर आधिकारिक तौर पर अपने इंडिपेंडेंस डे सेल 2025 की घोषणा कर दी है, जो 13 अगस्त से शुरू होगी. यह एक मेगा शॉपिंग इवेंट होगा, जो पांच दिनों तक चलेगा और इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम अप्लायंसेज़ समेत कई कैटेगरी पर भारी छूट देगा. इस सेल में एक्सक्लूसिव बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस भी मिलेंगे, जिससे खरीदारों को बचत के कई विकल्प मिलेंगे. दिलचस्प बात यह है कि जहां लैंडिंग पेज पर इसे इंडिपेंडेंस डे सेल कहा गया है, वहीं बैनर पर फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025 लिखा है, जो यह इशारा करता है कि यह हाल ही में खत्म हुई सेल का एक्सटेंशन हो सकता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फ्लिपकार्ट इंडिपेंडेंस डे सेल 2025

फ्लिपकार्ट की यह मिड-ईयर की सबसे बड़ी सेल में से एक है, जो हर साल होती है और इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, फैशन, होम एसेंशियल्स और किचन अप्लायंसेज़ जैसी कई कैटेगरी पर जबरदस्त डिस्काउंट दिए जाते हैं. सैमसंग, मोटोरोला, वीवो, आसुस, एचपी और टीसीएल जैसे ब्रांड्स पर कीमतें कम होंगी. इसके अलावा कपड़े, फर्नीचर, सनग्लासेस, जूलरी और अन्य प्रोडक्ट्स भी ऑफर्स में शामिल होंगे.

सबसे अच्छे ऑफर्स कैसे पाएं

  • बैंक डिस्काउंट: केनरा बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट.
  • कैशबैक और एक्सचेंज बोनस: बैंक डिस्काउंट के साथ मिलाकर ज्यादा बचत का फायदा लें.
  • बंडल डील्स: चुनिंदा आइटम्स पर ‘फ्लिपकार्ट प्लस सुपर कॉइन्स’ का इस्तेमाल कर अतिरिक्त 10% की छूट पाएं.
  • अर्ली एक्सेस: अगर आप फ्लिपकार्ट प्लस या वीआईपी मेंबर हैं तो जल्दी शुरू होने वाली डील्स पर नजर रखें.

सेल टाइमलाइन

यह सेल बुधवार, 13 अगस्त 2025 यानी कल से शुरू होने वाली है, और सोमवार, 17 अगस्त 2025 तक चलेगी. यह पांच दिन की सेल इत्तेफाक से इंडिपेंडेंस डे वीकेंड के साथ आ रही है, जिससे यह त्योहार की शॉपिंग के लिए बेहतरीन समय बन जाता है.

किन-किन कैटेगरी में मिलेंगे बेस्ट ऑफर्स?

  • इलेक्ट्रॉनिक्स: सैमसंग, मोटोरोला, वीवो, आसुस, एचपी, टीसीएल पर भारी छूट.
  • फैशन और लाइफस्टाइल: ट्रेडिशनल, कैज़ुअल और फॉर्मल वियर पर प्राइस कट.
  • होम और किचन: फर्नीचर, किचन एसेंशियल्स और डेकोर पर ऑफर्स.
  • एक्सेसरीज़: स्मार्टवॉचेज़, सनग्लासेज और जूलरी पर डील्स.

यह भी पढ़ें: Saiyaara OTT Release Date: अहान-अनीत की फिल्म इस दिन ओटीटी पर देगी दस्तक, जानिए कहां देख पाएंगे

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo